सुपौल एकल अभियान की ओर से सदर अंचल में समिति प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न हुआ. जिसमें नौ संच से 35 समिति अंचल से सात समिति भाग से तीन समिति उपस्थित हुए. भाग समिति डॉ प्रभु दयाल विषय का प्रतिपादान करते हुए समिति के कर्तव्य एवं अधिकारों की जानकारी दी. कहा कि गांव से लेकर अंचल तक सभी स्तर को जोड़ा जाय. उन्होंने बताया कि एकल जन जन का अभियान है. भारत मां को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए ही एकल अभियान का जन्म हुआ है. केंद्र से आए हुए कमलाकांत झा ने बताया एकल अभियान गांव तक पहुंचने का एक माध्यम है. यह भगवान का काम है. इसमें हम सबका सह भागी होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पंचमुखी शिक्षा के ही व्यक्ति सर्वांगीण विकास संभव है. इस अवसर पर डॉ विजय शंकर चौधरी मुंशीलाल यादव, डॉ राजा सिंह, डॉ आशीष, डॉ सुभाष, मनोज कुमार, चंद्रशेखर झा, नलिन जयसवाल, ललन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

