21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ सफारी जब्त

शराब तस्करी में प्रयुक्त एक सफारी को दिन के करीब तीन बजे जब्त किया गया और फिर उसे शहर के अलग-अलग हिस्सों में घुमाया गया. प्राथमिकी दर्ज करने में काफी टाल मटोल वाला रवैया अपनाया गया जब मामला फैलने लगा, तो प्राथमिकी दर्ज कर सफारी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. सुपौल : सदर प्रखंड […]

शराब तस्करी में प्रयुक्त एक सफारी को दिन के करीब तीन बजे जब्त किया गया और फिर उसे शहर के अलग-अलग हिस्सों में घुमाया गया. प्राथमिकी दर्ज करने में काफी टाल मटोल वाला रवैया अपनाया गया जब मामला फैलने लगा, तो प्राथमिकी दर्ज कर सफारी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.
सुपौल : सदर प्रखंड अंतर्गत पिपराखुर्द ढ़ाला के समीप से एक सफारी वाहन को जब्त किया है. वाहन से रॉयल स्टैग विदेशी शराब के 375 मिली लीटर के 12 बोतल बरामद हुए हैं, जो पूरी तरह सील बंद थे. अनि ब्रजेश कुमार चौहान के आवेदन पर थाना कांड 156/17 दर्ज करते हुए पुलिस ने सफारी चालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वही दो अन्य अभियुक्त फरार बताये जाते हैं.
प्राथमिकी में कहा गया है कि संध्या गश्ती के दौरान शाम 06:50 बजे सिपाही प्रदीप कुमार कुशवाहा, ईश्वर प्रसाद, विनय कुमार सिंह तथा चौकीदार मो बेलाल की उपस्थिति में पिपरा खुर्द ढाला के समीप कोसी तटबंध पर सफारी वाहन को जब्त किया गया. वाहन से 12 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ. सभी शराब झारखंड एक्साइज ड्यूटी के थे. गिरफ्तार अभियुक्त कर्णपुर छत्ता टोला निवासी सुनील राम उर्फ सुशील राम (28) बताया जाता है. फरार अभियुक्तों में पिपराखुर्द निवासी नीरज मंडल व श्रवण मंडल शामिल हैं.
चालक सुनील ने बताया कि वाहन नीरज मंडल द्वारा किसी शादी समारोह के लिए गाड़ी किराये पर लिया गया है. किसी दोस्त की शादी में मधेपुरा जाने के लिए यह गाड़ी बुकिंग करायी गयी थी. बीएनएमयू के समीप किसी व्यक्ति से झोले में शराब लिया गया और दोनों भाइयों ने उसे पिपराखुर्द लौटने को कहा. चालक द्वारा बरामद शराब से संबंधित कागजात भी पुलिस को उपलब्ध नहीं कराये गये. पुलिस ने चालक सहित उक्त दोनों भाइयों को संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी अभियुक्त बनाया है. सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि इस बाबत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. उत्पाद अधिनियम के तहत वाहन को भी जब्त किया गया है और वाहन मालिक की पहचान की जा रही है.
होता रहा टालमटोल
जानकारी के अनुसार वाहन को दिन के करीब तीन बजे ही जब्त किया गया. पांच बजे वाहन थाना पहुंचा. हालांकि वाहन से शराब की बरामदगी हुई है, इसकी पुष्टि पुलिस नहीं कर रही थी. करीब 05:30 बजे अनि ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि वाहन दुर्घटना को अंजाम देकर भाग रही थी.
इसी क्रम में सुखपुर से परसरमा के बीच सिपाही विनय कुमार सिंह द्वारा वाहन को जब्त कर लाया गया है. वहीं सिपाही विनय के अनुसार वाहन में शराब जैसी कोई भी चीज नहीं थी. उक्त वाहन किसी अन्य वाहन को गलत तरीके से ओवरटेक कर रही थी, जिसे कर्णपुर चौक के समीप से जब्त किया गया. रात 07:49 बजे सदर थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि संबंधित वाहन के बाबत उन्हें कोई जानकारी नहीं है और शीघ्र ही जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. हालांकि बाद में प्राथमिकी दर्ज हुई, जिसमें शराब बरामदगी की बात आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें