सुपौल : आगामी एक मार्च से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा को लेकर जिले भर में कुल 33 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां उक्त परीक्षा केंद्रों पर कुल 33 हजार 839 छात्र-छात्रा परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर शिक्षा कार्यालय द्वारा केंद्राधीक्षक व वीक्षकों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी सहित परीक्षा समिति के नियमावली अनुरूप कार्य को अंजाम दिया जा रहा है. इधर सभी चयनित परीक्षा केंद्रों को उपस्कर सहित अन्य संसाधनों से लैस कराये जाने का कार्य जारी है. मालूम हो कि छात्र परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र अनुमंडल क्षेत्र से बाहर रखा गया है. जिसे लेकर अभिभावकों द्वारा जहां सगे-संबंधियों से संपर्क साधने का कार्य जारी है. वहीं कई अभिभावक परीक्षा केंद्र के समीप किराये पर मकान ढूंढ़ने की जुगत में लगे हैं. ताकि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के ठहराव व भोजन में परेशानी का सामना ना करनी पड़े. साथ ही बिना किसी व्यवधान के परीक्षा सफल हो सके.
अनुमंडल स्तर पर छात्राओं का परीक्षा केंद्र : माध्यमिक परीक्षा के सफल संचालन हेतु छात्रा परीक्षार्थियों के लिए अनुमंडल स्तर पर परीक्षा केंद्र बनाया गया है. दो पालियों में आयोजित होने वाले परीक्षा को लेकर जिले भर में अनुमंडल स्तर पर बनाये गये 16 परीक्षा केंद्रों पर कुल 15 हजार 842 छात्रा परीक्षार्थी शामिल होंगे. शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार सदर अनुमंडल मुख्यालय स्थित छात्राओं के निमित्त चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां पांच हजार 792 छात्रा परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं वीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये पांच परीक्षा केंद्रों पर चार हजार 336, त्रिवेणीगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित बनाये गये पांच परीक्षा केंद्रों पर तीन हजार 933 तथा निर्मली अनुमंडल मुख्यालय स्थित दो परीक्षा केंद्रों पर एक हजार 781 छात्रा परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
17 हजार 997 छात्र परीक्षार्थियों के लिए 17 केंद्र : गौरतलब हो कि इस वर्ष आयोजित होने वाले माध्यमिक परीक्षा में जिले भर में 17 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां कुल 17 हजार 997 परीक्षार्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे. छात्र परीक्षार्थी के निमित्त जिला मुख्यालय में 13 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जहां दोनों पालियों में नौ हजार 309 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं वीरपुर में छह परीक्षा केंद्रों पर छह हजार 651 परीक्षार्थी, त्रिवेणीगंज के एक केंद्र पर 874 परीक्षार्थी तथा निर्मली अनुमंडल मुख्यालय में बनाये गये एक परीक्षा केंद्र पर एक हजार 163 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.