मरौना : थाना क्षेत्र अंतर्गत हरयाही पंचायत के गिदराही गांव में दो भाई के बीच मारपीट में चार जख्मी हो गये. जानकारी अनुसार जलावन रखने को लेकर रविवार को गिदराही गांव निवासी महेंद्र यादव व भूपेंद्र यादव के बीच विवाद हुआ और मारपीट होने लगी. जिसमें भूपेंद्र यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद गांव के ही राजेंद्र यादव, अनंत यादव, रामी यादव, हरि प्रसाद यादव आदि ने मिल कर महेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव व दाना कुमारी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और
घटना स्थल पर ही छोड़ कर भाग निकले. जबकि भूपेंद्र को उपचार के लिए पीएचसी लाया गया. घटना की सूचना पर पुलिस तत्काल ही मौके पर पहुंची. जिसके बाद जख्मी महेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव व दाना कुमारी को भी ग्रामीणों के सहयोग से पीएचसी लाया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष जुगेश्वर सिंह नंद बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसके आलोक में पुलिस द्वारा अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. जबकि अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.