10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

105 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

वीरपुर : ज्यों-ज्यों होली पर्व नजदीक आती जा रही है, शराब माफियाओं की गतिविधि भी बढ़ती जा रही है. जिसका नतीजा है कि बड़ी संख्या में शराब के कारोबारी भी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार की रात भी गश्ती के क्रम में वीरपुर पुलिस ने दो शराब तस्कर को […]

वीरपुर : ज्यों-ज्यों होली पर्व नजदीक आती जा रही है, शराब माफियाओं की गतिविधि भी बढ़ती जा रही है. जिसका नतीजा है कि बड़ी संख्या में शराब के कारोबारी भी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार की रात भी गश्ती के क्रम में वीरपुर पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. भवानीपुर-समदा रोड से बराटपुर कच्ची सड़क पर रात्रि गश्ती के क्रम में पुलिस ने पैशन प्रो बाइक पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ की.
इस क्रम में पता चला कि दोनों नेपाल से लाकर भारतीय प्रभाग में शराब बेचने का काम करता है. दोनों के पास से पुलिस ने 105 बोतल नेपाली शराब भी बरामद किया. गिरफ्तार अभियुक्तों में सिमराही वार्ड नंबर 07 निवासी रौशन कुमार उर्फ दीपेश कुमार व भपटिहयाही गोपालपुर वार्ड नंबर 05 निवासी अशोक कुमार यादव शामिल हैं. बताया गया कि बाइक सवारों के पास से एक बैग बरामद हुआ. पुलिन ने उक्त बाइक (बीआर07एच/8437) भी जब्त कर लिया है. दस्तावेज के अनुसार बाइक फुलपरास थाना क्षेत्र के नानपट्टी निवासी प्रदीप कुमार की है, जो वर्तमान में दरभंगा के शैयद नगर में रहता है. थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने बताया कि घटना के बाबत वीरपुर थाना कांड संख्या 32/17 दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही तस्करी के लिए प्रयोग में लायी जा रही बाइक की भी जांच की जा रही है. क्योंकि कागजात में दर्ज बाइक की चेचिस नंबर में अंतर है, जिससे बाइक चोरी की प्रतीत हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें