सुपौल : जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव द्वारा जारी निर्देश के आलोक में बुधवार की संध्या उत्पाद पुलिस द्वारा पिपरा बाजार तथा आसपास के इलाकों में सघन गश्ती अभियान चलाया गया. इस क्रम में दो लोगों को चार बोतल नेपाली देसी शराब दिलवाले के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस क्रम में एक बाइक संख्या बीआर 50 डी/8939 को भी जब्त किया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों में मो नौशाद व मो आलम अंसारी शामिल है. इसके अलावा गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह ही पिपरा थाना क्षेत्र के गम्हरपुर से भरत आर्य नामक एक व्यक्ति को दस बोतल नेपाली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी उत्पाद अधीक्षक किशोर कुमार साह ने दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.