नेपाल प्रभाग में पिकनिक मनाती महिलाएं
Advertisement
पिकनिक मनाने के दौरान नेपाल में शराब पीते युवक.
नेपाल प्रभाग में पिकनिक मनाती महिलाएं कोसी महासेतु बना पिकनिक स्पॉट निर्मली : नववर्ष को अपने-अपने अंदाज में मनाये जाने को लेकर अनुमंडल क्षेत्र व विभिन्न जिलों के लोगो ने कोसी महासेतु पहुंचे. जहां नववर्ष को धूम-धाम से मनाया. वहीं नगर सहित ग्रामीण इलाकों में लोगो ने रविवार को मंदिर में पूजा-अर्चना कर वर्ष भर […]
कोसी महासेतु बना पिकनिक स्पॉट
निर्मली : नववर्ष को अपने-अपने अंदाज में मनाये जाने को लेकर अनुमंडल क्षेत्र व विभिन्न जिलों के लोगो ने कोसी महासेतु पहुंचे. जहां नववर्ष को धूम-धाम से मनाया. वहीं नगर सहित ग्रामीण इलाकों में लोगो ने रविवार को मंदिर में पूजा-अर्चना कर वर्ष भर सुखमय जीवन होने का वरदान भी मांगा. साथ ही पूजा-अर्चना के बाद एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं देते रहे. जबकि कुछ लोगों के द्वारा कोसी महासेतु स्थित कोसी दियारा क्षेत्र तथा नेपाल राष्ट्र स्थित कोसी बराज पर नाच गान व डीजे की धुन के साथ पिकनिक मनाया. लेकिन गत वर्ष की अपेक्षा कोसी महासेतु पर लोगों की पिकनिक मनाने में कमी देखी गयी. पिकनिक मनाने आये लोगों का कहना था कि नोटबंदी व शराब बंदी के कारण पिकनिक पर विशेष असर देखा जा रहा हैं.
कोसी महासेतु के पूर्वी व पश्चिमी तटबंध स्थित दियारा क्षेत्रों में प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता सुधांशु शेखर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार,नगर पंचायत के मुख्य पार्षद स्वास्तिका देवी, थानाध्यक्ष नजीम उद्दीन, जेई विनोद कुमार चौधरी अपने-अपने परिजनों के साथ नये साल की शुरुआत जश्न मनाकर किया. इसके अलावे कोसी महासेतु स्थित मधुबनी जिले के लौकही सहित जिले के भीमनगर, सिमराही एवं अररिया जिले के जोगबनी क्षेत्रों के कई परिजन नये साल पर पिकनिक मनाया. वही पिकनिक में अनेक व्यंजन के साथ मांसाहारी व शाकाहारी भोजन कोसी दियारा क्षेत्र में बनाते देखा गया. साथ ही कोसी नदी के तट पर कई युवक- युवतियां सेल्फी लेने में मस्त दिखे. जबकि कई डीजे के गाने पर नाच गान करते नववर्ष मनाते देखे गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement