31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने किया वद्यिालय भवन का निरीक्षण, खुली व्यवस्था की पोल

डीएम ने किया विद्यालय भवन का निरीक्षण, खुली व्यवस्था की पोल फोटो- 16सिमराही /करजाइन प्रखंड क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के प्रांगण में बन रहे निर्माणाधीन प्लस टू स्कूल भवन एवं मॉडल स्कूल का औचक निरीक्षण जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव द्वारा किया गया. जानकारी अनुसार शुक्रवार को जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव […]

डीएम ने किया विद्यालय भवन का निरीक्षण, खुली व्यवस्था की पोल फोटो- 16सिमराही /करजाइन प्रखंड क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के प्रांगण में बन रहे निर्माणाधीन प्लस टू स्कूल भवन एवं मॉडल स्कूल का औचक निरीक्षण जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव द्वारा किया गया. जानकारी अनुसार शुक्रवार को जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने लखीचंद साहू उच्च विद्यालय सिमराही बाजार के प्रांगण में बन रहे निर्माणाधीन प्लस टू स्कूल भवन एवं मॉडल स्कूल की स्थिति देख भौचक रह गये. निरीक्षण के दौरान डीएम ने उक्त भवन में काफी अनियमितता पायी. प्लस टू भवन का निरीक्षण भवन का ऊपरी मंजिल के छत को सीपेज होता देख डीएम ने बिफरते हुए छत को नए रूप में ढलाई करने का आदेश पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया. साथ ही डीएम ने दोनों फ्लोर के फर्श की ढलाई चिप्स डालने के साथ – साथ एक लेवल में कराने का आदेश दिया. इसके बाद भवन में लगे दरवाजे को देखते ही डीएम भड़क उठे. जिलापदाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता गिरीश कुमार से स्पस्टी करण पूछे जाने की बात कही. उसके बाद निर्देश देते हुए कहा कि भवन में लगे सभी खिड़की का पल्ला बाहर के तरफ खुलना चाहिये अंदर की तरफ नहीं. साथ ही सीढ़ी की उचाई एक सामान नहीं रहने पर उसे छः इंच मोटाई में सभी स्टेप को एक सामान बनाने का निर्देश दिया. वही विकलांगो के लिये बनाये गये रेम्प का लंबाई और बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही बिद्यालय भवन के पश्चिमी भाग में लड़कियो के लिये व पूर्वी भाग में लड़को के लिये शौचालय बनाने का निर्देश दिया. वहीं मॉडल विद्यालय भवन के निरीक्षण के दौरान डीएम ने विद्यालय भवन में हुए प्लास्टर एवं छत ढलाई की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा करते हुए ढलाई एवं प्लास्टर सैम्पल लेकर लैब में जांच करवाये जाने की बात कही. ताकि निर्माण की गुणवत्ता की जांच करायी जा सके. उक्त कार्य का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग राघवेन्द्र प्रसाद सिंह एवं सहायक अभियंता नीरज कुमार को दिया. मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आरएमएसए अमर भूषण , कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग राघवेन्द्र प्रसाद सिंह, सहायक अभियंता नीरज कुमार पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता तथा स्कूल के शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें