सुपौल : विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर शुक्रवार को आहुत राष्ट्रव्यापी हड़ताल का जिला मुख्यालय में व्यापक असर दिख रहा था. जिला मुख्यालय स्थित लोहिया नगर चौक पर आंदोलनकारियों ने करीब डेढ़ घंटे तक सवारी गाड़ी का चक्का जाम कर नारेबाजी की. वहीं हड़ताली श्रमिकों का जत्था जिला मुख्यालय में जुलूस निकाल कर बाजार बंद करते दिख रहे थे. राष्ट्र व्यापी हड़ताल का असर जिला मुख्यालय के कई बैंकों और डाकघर पर भी देखा गया.
अहले सुबह से संस्थानों के सामने बंदी का बोर्ड लगा कर कर्मी हड़ताल पर डटे हुए थे. समाहरणालय गेट को जाम कर कई बार प्रदर्शनकारी शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर भी धरना पर बैठ गये. आम हड़ताल के दौरान बैंक सहित व्यवयासिक प्रतिष्ठानों को करीब करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा