17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में करोड़ों के धान घोटाले की इओयू ने शुरू की जांच

एसएफसी प्रबंधक के कार्यालय पहुंच तीन घंटे तक की जांच घोटाले के सूत्रधार अधिकारी व कर्मियों सहित मिलरों में हड़कंप कई सफेदपोश, मिलर व अधिकारी हो सकते हैं बेनकाब सुपौल : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धान खरीद के दौरान जिले में हुए करोड़ों रुपये के धान घोटाला मामले की जांच अब शुरू हो गयी […]

एसएफसी प्रबंधक के कार्यालय पहुंच तीन घंटे तक की जांच

घोटाले के सूत्रधार अधिकारी व कर्मियों सहित मिलरों में हड़कंप
कई सफेदपोश, मिलर व अधिकारी हो सकते हैं बेनकाब
सुपौल : राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना धान खरीद के दौरान जिले में हुए करोड़ों रुपये के धान घोटाला मामले की जांच अब शुरू हो गयी है. आर्थिक अपराध इकाई बिहार, पटना से मामले के अनुसंधानकर्ता शनिवार को सुपौल पहुंच कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दिया है. सुबह करीब 10:00 बजे जिला प्रबंधक बिहार राज्य खाद्य निगम का कार्यालय खुलते ही आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी ने कार्यालय में धावा बोला और जिला प्रबंधक सहित अन्य कर्मियों से धान खरीद से जुड़े फाइलों को अपने कब्जे में ले कर घंटों छानबीन करते रहे. इस दौरान बिहार राज्य खाद्य निगम के कार्यालय में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ था.
जिला प्रबंधक मीडिया से बोले
नहीं हो रही कोई जांच
जिला प्रबंधक अशोक निधि कार्यालय आनेवाले आम लोगों को कार्यालय आने से रोक रहे थे. स्थिति यह थी कि जिला प्रबंधक श्री निधि मीडिया कर्मियों को भी यह बता कर दिग्भ्रमित कर रहे थे कि यहां किसी जांच के लिए कोई अधिकारी नहीं आये हैं. छानबीन के लिए पहुंचे अधिकारियों ने जांच प्रभावित होने का हवाला दे कर जांच की कार्रवाई के बाबत कुछ भी बताने से परहेज किया. आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी के कार्यालय पहुंच कर मामले की जांच करने के कारण अधिकारी, मिलर माफिया व कर्मियों में हड़कंप व्याप्त है.
धान खरीद के दौरान हुए सरकारी राशि के गबन मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में किसी भी जानकारी के लिए वरीय अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है. मैं इससे अधिक कोई भी जानकारी नहीं दे सकता हूं.
रामविलास सिंह, अनुसंधानकर्ता, इओयू, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें