Advertisement
विवाद सुलझाने गये पंसस पति पर जानलेवा हमला
सुपौल : जिले के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित हटवरिया गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद के दौरान बीच-बचाव करने गये पंचायत समिति सदस्य के पति के पर एक पक्ष के व्यक्ति ने ईंट से प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर रूप […]
सुपौल : जिले के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित हटवरिया गांव में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हो रहे विवाद के दौरान बीच-बचाव करने गये पंचायत समिति सदस्य के पति के पर एक पक्ष के व्यक्ति ने ईंट से प्रहार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों द्वारा गंभीर रूप से जख्मी संजीव कुमार सिंह उर्फ बौआ सिंह को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना के अवर निरीक्षक लाल मोहम्मद ने जख्मी युवक का बयान दर्ज किया. पुलिस मामले की छानबीन कररही है.
पुलिस को दिये बयान में जख्मी युवक ने बताया है कि हटवरिया स्थित वार्ड नंबर नौ में गुरुवार की सुबह परमेश्वरी साह व मुकेश साह के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. इस दौरान उस मार्ग से गुजर रहे पंसस सोनी कुमारी के पति संजीव कुमार सिंह ने यह कहते हुए झगड़ा बंद करने की अपील की कि बैठ कर मामले को सुलझा लें. यह कह कर श्री सिंह समीप के मचान की ओर जाने लगे. इसी बीच मुकेश साह ने पीछे से ईंट उनके सिर पर दे मारा.
ईंट लगने के बाद श्री सिंह बेहोश हो कर जमीन पर गिर पड़े. पुलिस को दिये बयान में जख्मी ने मुकेश साह, सुरेश साह एवं सीताराम साह पर जान लेने की नियत से हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement