14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीसरे सोमवारी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

आस्था. सुबह से ही सभी शिवालयों में दिखने लगा था भक्तीमय माहौल जिले भर के विभिन्न शिवालयों में श्रावण माह के तीसरे सोमवारी के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया. सोमवार के अहले सुबह से ही सभी शिवालयों में भक्तजनों की भीड़ उमड़ने लगी थी और दूर दराज द्वोत्र से आने […]

आस्था. सुबह से ही सभी शिवालयों में दिखने लगा था भक्तीमय माहौल

जिले भर के विभिन्न शिवालयों में श्रावण माह के तीसरे सोमवारी के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया. सोमवार के अहले सुबह से ही सभी शिवालयों में भक्तजनों की भीड़ उमड़ने लगी थी और दूर दराज द्वोत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को पूर्जा अर्चना करने में कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ा.
सुपौल : जिले भर के विभिन्न शिवालयों में श्रावण माह के तीसरे सोमवारी के मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक किया. इस दौरान हर-हर बम -बम की जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा. वहीं सदर प्रखंड स्थित बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सोमवार के अहले सुबह से ही भक्तजनों की भीड़ उमड़ी रही. सोमवारी के मौके पर मंदिर परिसर में उपजने वाली भीड़ के मद्देनजर बाबा तिल्हेश्वर स्थान विकास समिति के सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर में सुसज्जित तरीके से व्यवस्था कराया गया था.
समिति द्वारा मंदिर परिसर की समुचित साफ-सफाई सहित विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया था. ताकि दूर दराज क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा-अर्चना में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न हो.
मनोकामना को लेकर किया कांवर यात्रा : सोमवारी के मौके पर विभिन्न गांवों से दर्जनों श्रद्धालुओं ने कांवर लेकर बाबा तिल्हेश्वर मंदिर पहुंचे. गेरुआ वेष धारण कर मंदिर परिसर पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने बताया कि वे कोसी नदी से जल लेकर पांव पैदल बाबा तिल्हेश्वर मंदिर पहुंचे है. वहीं कई कांवरियों ने बताया कि मनोकामना पूर्ण होने पर उन्होंने मुंगेर स्थित गंगा नदी से जल लेकर बाबा तिल्हेश्वर नाथ के शिवलिंग का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना किया है. पूजा के उपरांत भक्तजनों ने बताया कि श्रावण माह के सोमवार को शिव लिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से स्वयंभू की सुंदर दृष्टि बनी रहती है. मंदिर परिसर में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं कई श्रद्धालुओं की टोलियों ने झांकी के साथ मंदिर पहुंच कर बाबा भोलेनाथ का पूजा अर्चना किया.
हजारों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक : बाबा तिल्हेश्वर स्थान विकास समिति के सदस्य सह तंत्राचार्य अरुण कुमार झा उर्फ मुन्ना ने बताया कि बाबा तिल्हेश्वर नाथ शिवलिंग की पूजा-अर्चना को लेकर जिले के शहरी सहित सुदूर देहाती क्षेत्रों से भक्तजनों की भीड़ जुटती है. उन्होंने कहा कि ऐसे तो बाबा तिल्हेश्वर मंदिर में हरेक दिन श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है. साथ ही श्रावण के सोमवारी के मौके पर कर्णपुर, सुपौल,भेलाही, सुखपुर, परसरमा, बरुआरी, बरैल, बकौर, परसौनी, बलहा, चंदैल, मरिचा सहित अन्य देर्जनों गांवों से सैंकड़ों श्रद्धालुओ ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर बाबा तिल्हेश्वर की अराधना किया.
मंदिर पर में मेला का था आयोजन
भक्तजनों के सुविधा को देखते हुए मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा मेला का आयोजन कराया गया था. जहां मेला में फूल, बेलपत्र सहित अन्य पूजन सामग्री भी फुटकर दुकानदारों द्वारा सजाया गया था. दूर-दराज क्षेत्र से आये श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री में किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो इसे लेकर व्यवस्थापकों द्वारा उचित कीमतों पर सामग्री उपलब्ध करवाया जा रहा था. वहीं पूजा अर्चना करने पहुंचे बच्चों ने मंदिर परिसर में सजा मेला का भरपूर आनंद उठाया.
दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था लेकिन आस्था के सामने सब फिका पड़ रहा था. लगभग सभी रास्तों पर शिवभक्तों को सेवा करने के लिए लोग तैयार रहते थे. संध्या काल बोलबम श्रृंगार मंडली के भक्तों द्वारा शिवलिंग का दिव्य श्रृंगार किया गया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें