कुनौली : कुनौली स्थित वार्ड नंबर तीन व चार वासियों ने मौन बथनाहा व बिलंदी में केसर हिन्द ज़मीन को अवैद्य दखल कब्ज़ा को हटाने को लेकर सरकार सहित पदाधिकारियों से अनुरोध किया है. समस्या से निजात दिलाये जाने को लेकर लोगों ने एसएसबी कमांडेंट मुख्यालय कुनौली, अंचल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, जिला पदाधिकारी, मुख्यमंत्री सहित प्रधानमंत्री को आवेदन भेज न्याय की गुहार लगाया है.
Advertisement
सरकारी जमीन पर दंबग लोगों ने किया अवैध कब्जा
कुनौली : कुनौली स्थित वार्ड नंबर तीन व चार वासियों ने मौन बथनाहा व बिलंदी में केसर हिन्द ज़मीन को अवैद्य दखल कब्ज़ा को हटाने को लेकर सरकार सहित पदाधिकारियों से अनुरोध किया है. समस्या से निजात दिलाये जाने को लेकर लोगों ने एसएसबी कमांडेंट मुख्यालय कुनौली, अंचल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, जिला पदाधिकारी, […]
आवेदक बासुदेव सादा, रामजीवन सादा, बहुरी मुखिया, लक्ष्मण मुखिया,शिवनारायण सादा, रामनारायण साह,रामसेवक दास, उपेंद्र राम, अनिल सादा आदि का कहना है कि मौजा कुनौली के वार्ड संख्या तीन व चार के सैकड़ों परिवार का माल मवेशी का मात्र एक चरागाह है. बताया है कि मौजा बथनाहा का खेसरा 1, 2, 3, 24, 25 बिलंदी खेसरा का नंबर 1, 2, 3 का केसर हिन्द ज़मीन भारत सरकार की जमीन है.
जिस जमीन को अवैद्य ढंग से लाठी व पैसे के बल ज़मीन को कब्ज़ा कई वर्षों पूर्व से करता आ रहा है. लगभग 14 व्यक्ति भारतीय प्रभाग से और नेपाल के भी वासी उत्तर नेपाल के बगल अवैद्य कब्ज़ा कर लिए है. जिस कारण स्थानीय लोगो का एक मात्र चारागाह बंद हो गया है. बताया कि उक्त चारागाह में जब कभी भूल वश उन लोगों का माल मवेशी चला जाता है तों दबंग व्यक्ति द्वारा उन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है. जिस वजह से काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement