Advertisement
वाहन चेकिंग अभियान में 23 हजार जुर्माना की वसूली
सुपौल : पुलिस ने गुरुवार और शुक्रवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर दर्जनों वाहन चालकों से 23 हजार रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया है. इस अभियान के दौरान पुलिस ने कई वाहनों को जब्त भी किया है. गुरुवार को शहर के आंबेडकर चौक के पास […]
सुपौल : पुलिस ने गुरुवार और शुक्रवार को जिला मुख्यालय के विभिन्न जगहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चला कर दर्जनों वाहन चालकों से 23 हजार रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया है.
इस अभियान के दौरान पुलिस ने कई वाहनों को जब्त भी किया है. गुरुवार को शहर के आंबेडकर चौक के पास सदर एसडीपीओ वीणा कुमारी, डीएसपी डॉ अखिलेश कुमार, सदर थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ घेराबंदी कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. कब्जे में लिये गये वाहनों के कागजात की जांच के बाद हेलमेट व कागजात नहीं रहने की स्थित में ऑन द स्पॉट जुर्माना वसूलने के बाद वाहन को मुक्त किया गया. पुलिस के इस कार्रवाई के बाद शहर में बिना हेलमेट व बिना कागजात के बाइक चलाने वाले बाइक चालकों में हड़कंप मच गया. चेकिंग के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी डॉ अखिलेश कुमार ने वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों के शत प्रतिशत पालन की अपील की.
उन्होंने कहा कि पुलिस ऐसे चालकों को किसी प्रकार की छूट नहीं देने जा रही है, जो सड़क यातायात नियमों का उल्लंघन कर शहर में वाहनों का परिचालन कर रहे हैं. उन्होंने बिना हेलमेट प लहरिया कट बाइक चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि हेलमेट और कागजात के साथ-साथ सड़क सुरक्षा कानून का शत प्रतिशत पालन करना होगा. अन्यथा ऐसे वाहनों को पुलिस जब्त कर लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement