जायजा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लए राज्य सरकार तत्पर
Advertisement
हर हाल में की जायेगी बाढ़ पीड़ितों की मदद
जायजा. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लए राज्य सरकार तत्पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापितों के लिए आश्रय स्थल की स्थापना की गयी है, जहां भोजन आदि की सुविधा उपलब्ध है. कुछ जगहों से शिकायत मिली थी कि शिविर में भोजन बंद कर दिया गया है. इस बाबत […]
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्थापितों के लिए आश्रय स्थल की स्थापना की गयी है, जहां भोजन आदि की सुविधा उपलब्ध है. कुछ जगहों से शिकायत मिली थी कि शिविर में भोजन बंद कर दिया गया है. इस बाबत जिलाधिकारी से वार्तालाप कर उन्हें तत्काल पीड़ितों को सभी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
सुपौल : बाढ़ पीड़ितों के प्रति बिहार सरकार पूरी तरह संवेदनशील है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य जारी रखने का सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. पीड़ितों को सभी प्रकार की मदद प्रदान की जायेगी. यह बातें डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रविवार को सरायगढ़ स्थित कोसी निरीक्षण भवन में कही.उन्होंने कहा कि विस्थापितों के लिए आश्रय स्थल की स्थापना की गयी है,
जहां भोजन आदि की सुविधा उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि कुछ जगहों से शिकायत मिली थी कि शिविर में भोजन बंद कर दिया गया है. उन्होंने इस बाबत जिला पदाधिकारी से वार्तालाप कर उन्हें तत्काल पीड़ितों को सभी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. मौके पर डिप्टी सीएम ने केंद्र सरकार पर बिहार की उपेक्षा का भी आरोप लगाया. रेल महासेतु व अमान परिवर्तन कार्य पूर्ण नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बुलेट ट्रेन चलाने की बात कर रही है, जो सिर्फ अमीरों के लिए लाभकारी होगा. बताया कि उनकी सरकार गरीबों के उत्थान के प्रति सतत प्रयासरत है.
इसी क्रम में पूर्व रेल मंत्री सह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के द्वारा गरीबों के हित में देश में गरीब रथ जैसे ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया गया था. डिप्टी सीएम ने शराबबंदी की चर्चा करते हुए इसे राज्य सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया.कहा कि जो पैसे नशा की पूर्ति में खर्च हो जा रहे थे, उसका आज अच्छे कार्यों में सदुपयोग हो रहा है.उन्होंने बताया कि तमिलनाडू स्थित रिसर्च सेंटर से वार्तालाप चल रही है ताकि ताड़ी के नीरा का विभिन्न सामग्री बनाने में उपयोग किया जा सके और इस व्यवसाय से जुड़े समाज का उत्थान हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement