निर्मली : थाना क्षेत्र अन्तर्गत निर्मली-मझारी मुख्य पथ में नगर के वार्ड नंबर 12 स्थित मस्जिद के समीप बुधवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से साइकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.जख्मी राजेन्द्र मंडल को स्थानीय लोगों के सहयोग से पीएचसी निर्मली लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इस सम्बंध में पीएएचसी प्रभारी राम प्रसाद मेहता ने बताया कि जख्मी के बायें तरफ की कनपट्टी में गंभीर चोट आयी है.
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर पंचायत स्थित नवटोली निवासी बहादुर मंडल का 35 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र मंडल निर्मली बाजार से सामान खरीदकर वापस घर जा रहा था. इसी दौरान मझारी की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ठोकर मार दिया. जिससे श्री मंडल ट्रैक्टर के पहिये के नीचे आकर बुरी तरह जख्मी हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.