17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव की गूंज से माहौल भक्तिमय

सावन माह के पहले सोमवार के लेकर जिले भर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. हर -हर महादेव की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा. सुपौल : सावन माह के पहले सोमवार के सुबह से ही जिले भर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीढ़ देखी गयी. इस मौके पर विभिन्न नदियों […]

सावन माह के पहले सोमवार के लेकर जिले भर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी. हर -हर महादेव की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा.
सुपौल : सावन माह के पहले सोमवार के सुबह से ही जिले भर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीढ़ देखी गयी. इस मौके पर विभिन्न नदियों से जल लेकर पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.
इस दौरान हर – हर महादेव की गूंज से शिवालय सहित आस पास के वातावरण भक्तिमय हो उठा. सोमवारी के मौके पर कई भक्तजनों ने दिनभर या फिर कई श्रद्धालुओं ने 24 घंटे का उपवास रख कर भगवान भोले शंकर की साधना में लीन रहे. श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा विशेष व्यवस्था कराया गया था.
ताकि दूर दराज क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में परेशानी का सामना ना हो. श्रावण माह के सोमवारी के दौरान भगवान शिव की पूजा अर्चना का खास महत्व रहा है. इसके प्रारंभ होते ही भक्तजनों में काफी उत्साह का माहौल बना हुआ है. वहीं सदर प्रखंड स्थित श्री श्री 108 तिल्हेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर बाबा भोलेनाथ से जीवन सफल बनाने का कामना किया.
मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था
बाबा तिल्हेश्वर स्थान विकास समिति के सचिव सह तंत्राचार्य अरुण कुमार मुन्ना ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस मंदिर परिसर में दर्जनों गांवों के सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना में शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने कांवर उठा कर मुंगेर सहित अन्य नदी घाटों से जल लेकर पहुंचे और बाबा भोले नाथ का जलाभिषेक किया. बताया कि सावन मास भगवान शिव का साक्षात स्वरूप है. भक्तजनों को इस माह के पूजन से जीवन के चारों पदार्थ धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष की प्राप्ति सहजता से हो जाती है.
उन्होंने सावन को परिभाषित करते हुए कहा कि जो जीव को शिव बना दे वहीं सावन है. बताया कि सोमवारी के मौके पर मंदिर परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है.
इस आयोजन में समिति के अध्यक्ष आचार्य रमण दैवज्ञ, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष वैद्यनाथ यादव, फुलेश्वर झा, परमेश्वरी यादव, उदय शंकर सिंह, सुमन कुमार झा, पंडा विनोद झा, संतोष झा, वृहस्पति झा, मूंगा लाल शर्मा, अमरेंद्र सिंह, कुंदन कुमार सिंह सहित अन्य लोगों द्वारा अपेक्षित सहयोग किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें