सुपौल : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. मौके पर कुल 19 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही समझौता के आधार पर मामलों का निष्पादन कर कुल 08 लाख 25 हजार 833 रूपये की वसूली की गयी.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन लाल श्रीवास्तव ने बताया कि लोक अदालत के दौरान मामलों के निपटारे हेतु न्यायालय परिसर में दो पीठों का गठन किया गया था. पीठ संख्या 01 में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में अवर न्यायाधीश पंचम विजय किशोर सिंह एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय ललन लाल श्रीवास्तव मौजूद थे. उक्त पीठ के द्वारा बिजली विभाग से संबंधित 10 मामलों का निष्पादन किया गया.
जिसमें समझौता राशि के रूप में 08 लाख 06 हजार 383 रूपये वसूल किया गया. वहीं पीठ संख्या 02 में पीठासीन पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक रंजन एवं मुंसिफ सह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी शुकूल राम मौजूद थे. इनके द्वारा टेलिफोन विभाग से जुड़े 09 मामलों का निष्पादन किया गया. साथ ही समझौता राशि के रूप में 19 हजार 450 रूपये की वसूली भी की गयी.
इस अवसर पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता मदन कुमार, विभागीय अधिवक्ता राजीव रंजन, कनीय अभियंता पिपरा मखन पासवान, सर्वेश कुमार झा, श्रवण कुमार झा, दिनेश जायसवाल, अनिल पाठक, शैलेंद्र श्रीवास्तव, उपेंद्र राम, ललन कुमार सिंह, विनय कुमार, ओम प्रकाश अरूण, मो शमीम अंसारी, शिवशंकर कुमार आदि मौजूद थे.