सुपौल : अखिल भारतीय आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका संघ नई दिल्ली के आह्वान पर जिले की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने भी आगामी 11 जुलाई को सरकार की नीतियों के खिलाफ काला दिवस मनाने का निर्णय लिया है. इस मौके पर आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका अपने-अपने केंद्रों पर काल बिल्ला लगा कर कार्य करेंगी.
आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष सोनी कुमारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन के निम्नांकित कारण हैं. जिसमें केंद्र सरकार द्वारा आईसीडीएस के बजट में कटौती, सेविका व सहायिका को स्थायी कर्मचारी के रूप में बहाल करने, आंगनबाड़ी केंद्रों का निजीकरण करने, केरल, हरियाणा व महाराष्ट्र सरकार के तरह मानदेय का निर्धारण करने, समय पर मानदेय, पोषाहार व मकान भाड़ा का भुगतान करने सहित आिद मांगें शामिल हैं.