पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद के कारण महिला ने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली थी
Advertisement
गंभीर रूप से जख्मी महिला की उपचार के दौरान हुई मौत
पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद के कारण महिला ने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली थी छातापुर : ना क्षेत्र के भागवतपुर में शुक्रवार की रात आत्महत्या के प्रयास में गंभीर रूप से झुलसी 35 वर्षिया महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी.पति- पत्नी के बीच घरेलू विवाद के कारण महिला ने […]
छातापुर : ना क्षेत्र के भागवतपुर में शुक्रवार की रात आत्महत्या के प्रयास में गंभीर रूप से झुलसी 35 वर्षिया महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी.पति- पत्नी के बीच घरेलू विवाद के कारण महिला ने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा ली थी. इस मामले में पुलिस ने मृतका की मां हरिहरपुर निवासी दुखिया देवी के आवेदन पर थाना कांड संख्या 184/16 दर्ज किया है. जिसमे एक मात्र आरोपी मृतका के पति सुलन सादा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है.
मालुम हो कि शुक्रवार की रात घर मे रखे गेहूं को पति द्वारा बेच दिये जाने के बाद पति- पत्नी के बीच पहले तीखी बहस हुई, फिर महिला ने गुस्से मे आकर घर में रखे केरोशिन को शरीर पर उड़ेल लिया और आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि शरीर में लगी आग को बुझाने के क्रम में पति भी झुलस गया.
घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और जख्मी महिला को उपचार के लिए पीएचसी छातापुर भिजवाया. जहां से सदर अस्पताल सुपौल भेजे जाने के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. इस बाबत पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका की मां दुखिया देवी से प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद मामले का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement