सुपौल : रमजान का पाक महीना मंगलवार से प्रारंभ हो गया. एक महीने तक चलने वाले इस पर्व के पहले दिन मुसलिम भाइयों ने रोजा रख कर इबादत प्रारंभ की. बताते हैं कि इस पाक महीने में रोजा रखने व इबादत करने का बड़ा ही महत्व है. वहीं इसी माह में पाक कुरान दुनिया में नाजिल हुआ.
कहते हैं कि इसलामिक कैलेंडर का नौंवा महिना जिसमें रमजान आता है. उसकी विशेषता यह है कि इस महीने में की गयी इबादत का दर्जा अन्य महीनों से कई गुणा अधिक है. रोजेदार मो बदीउज्जमा ने बताया कि रमजान का महीना तीन भागों में बंटा है. पहला असरा जो रहमत का हिस्सा है, इसमें खुदा की रहमत आम होती है.