सुपौल : विद्यालयों के शिक्षा समिति को प्रभावी व सक्रिय बनाये जाने को स्थानीय व्यापार संघ परिसर में जिला लोक अधिकार सह स्वयम सेवी संस्था मंच के जिला इकाई की एक बैठक संपन्न हुई. बिहार पेंशनर समाज के अध्यक्ष मदनेश्वर झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में भीएसएस को सक्रिय करने, बालश्रम, बाल व्यापार व बाल विवाह की प्रथाओं को जड़मूल से समाप्त करने,
अनाथ बच्चों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने तथा वृद्धा महिलाओं के संरक्षण व उनके विकास सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. मौके पर श्री झा ने कहा कि जिले की विकास को लेकर सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित है. साथ ही कई योजनाओं को सरजमी पर उतारे जाने को लेकर विभागीय नियमानुकूल कमेटी का भी गठन किया गया है. लेकिन कतिपय कारणों से कमेटी के सदस्यों द्वारा योजनाओं के प्रति समुचित तरीके से पहल नहीं किया जा रहा है.
जो दुर्भाग्यपूर्ण है. बैठक को पूर्व प्राचार्य राम प्रसाद मंडल, मंच के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ दयानंद भारती, सचिव सत्य नारायण प्रसाद, बिहार लोक अधिकार के प्रभारी विनोद रंजन, राज कुमार झा, वीरेंद्र देव, पूनम देवी, कुमारी मणि, रुक्मिनी कुमारी, प्रमोद कुमार, कृष्णदेव राउत, ईद मोहम्मद, सुरेश प्रसाद, टेक नारायण यादव, राजेंद्र प्रसाद मंडल, सत्य नारायण कुमार, मणिक लाल मंडल, भगवानजी पाठक सहित अन्य लोगों ने अपने – अपने विचार व्यक्त किये. मौके पर कई सदस्य उपस्थित थे.