10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले का 25वां स्थापना दिवस आज

उत्साह. जिला प्रशासन ने की सभी तैयारी पूरी, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन सुपौल को जिला का दर्जा 14 मार्च 1991 को प्राप्त हुआ था. वहीं 25वां वर्षगांठ इस वर्ष रजत जयंति के रूप में मनाया जा रहा है. प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. इसके लिए गांधी मैदान में भव्य स्टेज […]

उत्साह. जिला प्रशासन ने की सभी तैयारी पूरी, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
सुपौल को जिला का दर्जा 14 मार्च 1991 को प्राप्त हुआ था. वहीं 25वां वर्षगांठ इस वर्ष रजत जयंति के रूप में मनाया जा रहा है. प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. इसके लिए गांधी मैदान में भव्य स्टेज व पंडाल आदि का निर्माण किया गया है.
सुपौल : जिले का स्थापना दिवस समारोह 14 मार्च को धूमधाम से मनाया जायेगा. जिसे लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गयी है. मुख्य समारोह स्थानीय गांधी मैदान में मनाया जायेगा.
इस बाबत गांधी मैदान में भव्य स्टेज व पंडाल आदि का निर्माण किया गया है. वहीं आनंद मेला के लिये दर्जनों काउंटर भी बनाये गये हैं. गौरतलब है कि सुपौल को जिला का दर्जा 14 मार्च 1991 को प्राप्त हुआ था. तब से हर वर्ष इस मौके पर स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष जिले के स्थापना को 25 साल पूरे हुए हैं. लिहाजा जिले का 25 वां वर्षगांठ इस वर्ष रजत जयंति के रूप में मनाया जा रहा है. रजत जयंति के मौके पर 15 दिवसीय पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शुरू हुए इस पखवाड़े का समापन 22 मार्च को बिहार दिवस मनाने के बाद किया जायेगा. इस दौरान कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिससे लोगों को काफी आनंद आएगा.
ऊर्जा मंत्री करेंगे समारोह का उद्घाटन : जिला स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन सोमवार को बिहार सरकार के ऊर्जा एवं वाणिज्य कर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव करेंगे. इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सह बिहार विधान परिषद के उप सभापति हारुण रशीद समेत क्षेत्रीय सांसद रंजीत रंजन, विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, यदुवंश कुमार यादव, नीरज कुमार बबलू,वीणा भारती, विधान पार्षद नूतन सिंह आदि मौजूद रहेंगे.
विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन : जिला स्थापना दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इस क्रम में सर्वप्रथम सुबह गांधी मैदान से प्रभात फेरी निकाली जायेगी. जिसमें जिले के अधिकारी, गणमान्य नागरिक सहित जनप्रतिनिधि के अलावा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं भी शामिल होंगी.
वहीं सुबह नौ बजे से गांधी मैदान में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इस मौके पर विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित प्रदर्शनी एवं मेला का भी आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें