21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुले में शौच नहीं करने की ली शपथ

सुपौल : स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण अन्तर्गत खुले में शौच मुक्ति के लिए जीविका संपोषित अन्नपूर्णा जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक कराने के उद्देश्य से जिले के सुखानगर में आयोजित नुक्कड़ नाटक का उद्घाटन अन्नपूर्णा जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के सचिव मीरा देवी ने […]

सुपौल : स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण अन्तर्गत खुले में शौच मुक्ति के लिए जीविका संपोषित अन्नपूर्णा जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक कराने के उद्देश्य से जिले के सुखानगर में आयोजित नुक्कड़ नाटक का उद्घाटन अन्नपूर्णा जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के सचिव मीरा देवी ने किया.

मौके पर सचिव ने बताया कि खुले में शौच जाने से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है. इसे लेकर सरकार व विभाग द्वारा योजनाएं भी संचालित की गयी हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी जा रही जानकारी को आपस में शेयर करेंगे, ताकि सरकार द्वारा चलाया जा रहा मिशन शत प्रतिशत कामयाब हो सके.

नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम की प्रस्तुति मां सीता सेवा समिति सुखपुर के कलाकारों द्वारा कराया जा रहा है. एक से चार मार्च तक चिलौनी उत्तर एवं सुखानगर पंचायत के अलग-अलग 12 (बारह) टोला/बासावट में प्रतिदिन तीन-तीन कार्यक्रम कराये जायेंगे. सचिव ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को खुले में शौच से रोकने के लिए समुदाय में जागरूकता फैलाना है. नाटक के बाद सभी लोगों ने शपथ लिया कि ‘आज के बाद वे खुले में शौच नहीं करेंगे.

इस अवसर पर जिला प्रबंधक-स्वास्थ्य एवं पोषण, जीविका के सुनील कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक सर्वेश कुमार शाही सहित मुकुन्द कुमार,नीलम कुमारी, विभा कुमारी, प्रमोद कुमार दास, बबिता कुमारी, कंचन कुमारी, मनीष, बबलू, सतेन्द्र एवं नुक्कड़ नाटक के प्रतिनिधि रंजन सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें