फरसे से पत्नी को काट डाला, मौत
Advertisement
रिश्ते का खून . पांच दिन पूर्व ही पिता संग आयी थी मायके, वहां भी पहुंच गया
फरसे से पत्नी को काट डाला, मौत हत्या करने के बाद आरोपी पति ने खुद भी जहर पी लिया. भागने के दौरान ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस अभिरक्षा में उसे अस्पताल भेजा गया. मौक से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फरसे को कब्जे में ले िलया. छातापुर : […]
हत्या करने के बाद आरोपी पति ने खुद भी जहर पी लिया. भागने के दौरान ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस अभिरक्षा में उसे अस्पताल भेजा गया. मौक से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त फरसे को कब्जे में ले िलया.
छातापुर : भीमपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर वार्ड नंबर 14 में शुक्रवार को दिनदहाड़े पति ने ससुराल में फरसा से सिर पर प्रहार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद उसने खुद भी जहर की शीशी मुंह में लगा ली, पर घर की महिलाओं ने उसके हाथ से जहर की शीशी छीन ली. इसके बाद वह भागने लगा, लेकिनग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान मौके पर पहुंचे
और हत्यारोपी अररिया जिले के कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के खजुरबाड़ी निवासी धर्मनाथ सिंह के पुत्र बबलू कुमार सिंह को पुलिस अभिरक्षा में पीएचसी नरपतगंज भेज दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने खून और मृत चांदनी के सिर के बाल से सने फरसे को कब्जे में ले लिया. इस मामले में मृत चांदनी की मां व पिता राधामोहन सिंह का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी थी.
बच्चों के थम नहीं रहे आंसू
हृदय विदारक व रिश्तों को तार तार कर देने वाली इस घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृत चांदनी के तीन छोटो- छोटे बच्चों के करुण क्रंदन से लोगों का कलेजा मुंह को आ रहा है. मृत चांदनी के पिता श्री सिंह ने बताया कि बेटी ने ससुराल में पति व सास द्वारा हत्या कर दिये जाने की आशंका जाहिर करते हुए मोबाइल पर सूचना दी थी. इसके बाद पांच दिन पूर्व ही उसे व उसके दो बच्चों को घर लाया था.
एक बच्चा वहीं रह गया. बेटी को भीमपुर लाने के दूसरे दिन ही उसका पति भी आ पहुंचा और नशे में धुत हो कर चांदनी को साथ ले जाने के लिए धमकाता रहा. शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे चांदनी घर के बरामदे में बैठी थी. अचानक आरोपी घर से निकल कर आया और उसे गोद में उठा कर घर के अन्दर ले गया. इसके बाद अंदर से दरवाजा बंद कर फरसे से उसके सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी.
पहली पत्नी की हत्या का भी है आरोपी
श्री सिंह ने बताया कि चांदनी की सास बुधनी देवी के कारण ही उनकी बेटी की हत्या हुई है. सास के उकसाने पर ही आरोपी बबलू चांदनी को प्रताड़ित करता था. पूर्व में भी वह पहली पत्नी की जहर खिलाकर हत्या कर चुका है. इसमें उसकी मां भी आरोपी है. पहली शादी को छुपाकर इन लोगों ने उन्हें झांसे में रखकर चांदनी से विवाह रचा लिया. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस भीमपुर स्थित उनके घर पर छापेमारी की थी.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ त्रिवेणीगंज चंद्रशेखर विद्यार्थी ने बताया कि हत्यारोपी ने घटना को अंजाम देने के बाद खुद भी विषपान कर लिया था. उसे पुलिस अभिरक्षा में पीएचसी नरपतगंज भेजा गया. वहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement