कुनौली : नया साल को लेकर सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त था. साल का शुरुआत यहां के लोगों ने पिकनिक व नाच गानों का आयोजन कर सेलिब्रेट किया. सीमा क्षेत्र के लोग पिकनिक मनाने के लिए कोसी के स्पर, बराज व अन्य स्थान जा कर नये साल का जश्न मनाया.
मौके पर छात्र व छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. साल के शुरु दिन सीमा क्षेत्र के देवालयों में भी काफी भीड़ देखी गयी. सीमा के बाबा खुटेश्वर नाथ मंदिर, छिन्नमस्ता महिष मर्दिनी भगवती मंदिर व अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ी थी.