14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणपतगंज ने हराया कदमपुरा को

सिमराही : राघोपुर प्रखंड स्थित हरावत राज्य उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में नव वर्ष के आगमन पर शुक्रवार को टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रिलायंस, जेपी सीमेंट व मगध टीएमटी के डीलर वंटी अग्रवाल द्वारा आयोजित फैंसी टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने […]

सिमराही : राघोपुर प्रखंड स्थित हरावत राज्य उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में नव वर्ष के आगमन पर शुक्रवार को टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. रिलायंस, जेपी सीमेंट व मगध टीएमटी के डीलर वंटी अग्रवाल द्वारा आयोजित फैंसी टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम ने फीता काट कर किया. प्रतियोगिता का पहला मैच गणपतगंज व कदमपुरा टीम के बीच खेला गया.

गणपतगंज की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का आमंत्रण कदमपुरा दिया. जाहं कदमपुरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गणपतगंज की टीम ने लक्ष्य को आसान बनाते हुए 18 ओवर खेल कर मैच पर कब्जा जमाया. गणपतगंज की टीम ने दो विकेट पर 123 रन ठोका. इस मैच में मो कैफी आजमी ने बेहतर प्रदर्शन किया. जिसे लेकर आयोजन समिति द्वारा उन्हें मैन आफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं रमण झा ने किफायती गेंदबाजी किया. जहां उन्हें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया.

साथ ही गणपतगंज के खिलाड़ी संतोष शर्मा द्वारा मैच के दौरान उत्कृष्ट कैच पकड़े जाने पर वेस्ट कैच मेन का पुरस्कार दिया गया. मैच के दौरान मैदान में भारी भीड़ देखी गयी. मो सुजात अली व वरविंद सिंह ने मैच के निर्णायक की भूमिका अदा किया. मैच को सफल बनाने में बंटी मोहनका, संतोष शर्मा, फोम शर्मा, चन्दन राय, कैफी आजमी, बबलू सिंह, राजेश अग्रवाल सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा. इस मौके पर रंजू सिंह, पप्पू सिंह, फूल चंद कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें