सिमराही : जाति-पांत व धर्म-मजहब के नाम पर समाज को बांटना कतई वाजिब नहीं है. इससे न सिर्फ समाज विखंडित होता है, बल्कि लोग आपस में लड़ कर बरबाद भी होते हैं. ये बातें काबीना मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने मंगलवार को राघोपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिथि गृह नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं.
मंत्री श्री यादव ने कहा कि जिस दिन बिहार से जाति -पांत का कोढ़ समाप्त हो जायेगा, उस दिन बिहार देश का पिछड़ा नहीं बल्कि विकसित राज्य बन जायेगा. उन्होंने जिले में विधानसभा के चुनाव में महागंठबंधन के एक सीट पर पराजय का कारण भी जाति-पात की राजनीति बताया. मौके पर उपलब्धियों का ब्यौरा देते उन्होंने कहा कि सुपौल जब जिला बना था तो सड़कों का अभाव था. आज गली-कूचों में चकाचक सड़कें हैं.
विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि अगले दो वर्षों में हर घर में बिजली, हर गांव में स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र व हरेक बुजुर्ग को वृद्धावस्था पेंशन उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी. समारोह को त्रिवेणीगंज विधायक वीणा भारती, पूर्व विधायक दिलेश्वर कामैत, लखन ठाकुर, जिप अध्यक्ष अंजू देवी, जद यू जिलाध्यक्ष राम विलास कामत, विमल कुमार भारती, ललिता जायसवाल, योगमाया देवी, वीरेंद्र कुमार दास, चंदेश्वर साह ने भी संबोधित किया.
अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो कमल प्रसाद यादव ने किया. मौके पर अमर कुमार चौधरी, डाॅ रंधीर कुमार, युगल किशोर अग्रवाल, मो अकलाख, मो नूर आलम, विजय ठाकुर, गोपाल चांद, रंभा देवी, रेखा देवी, राजीव चौधरी, मीतन यादव, मो जमील आदि मौजूद थे.