किसनपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया.प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में कुल 131 किसानों के बीच मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया.वहीं मिट्टी जांच के संबंध में आवश्यक जानकारी भी दी गयी.
शिविर को संबोधित करते हुए बीएओ श्री मिश्र ने कहा कि खरीफ फसल के लिए लिये गये मिट्टी के नमूने में 131 किसानों का ही रिपोर्ट आया है.शेष किसानों के मिट्टी जांच रिपोर्ट दिसंबर माह के अंत तक आने की उम्मीद है. उन्होंने मिट्टी की जांच के लिए इक्षुक किसानों को जमीन का खाता-खेसरा, मोबाइल नंबर व पता के साथ आवेदन देने को कहा.
इसके बाद उक्त खेतों से मिट्टी ला कर जांच के बाद कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. बताया कि यह कार्यक्रम तीन वर्ष तक चलेगा. इस अवसर पर एटीएम रत्नेश कुमार, भागवत प्रसाद यादव, कुशेश्वर कुमार, समन्वयक विजय कुमार, आशुतोष कुमार, संजीव कुमार झा, सुभाष कुमार, सुशील कुमार, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे.