सिमराही : राघोपुर प्रखंड के कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में शनिवार को विश्व मृदा दिवस के अवसर पर केवीसी स्तरीय मृदा कार्ड वितरण शिविर का आयोजन किया गया. उद्घाटन निर्मली विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर विधायक श्री यादव ने अपने संबोधन में कहा कि मिट्टी हमारी मां है और इसकी रक्षा हम सबों को मिल कर करनी चाहिए.उर्वरक के अंधाधुंध प्रयोग से मिट्टी की संरचना प्रभावित हुआ है.जिससे उपज में कमी आयी है. इसलिए सरकार द्वारा आगले तीन वर्षों के लिए राज्य के प्रत्येक गांव से मिट्टी का नमूना लिया जा रहा है
. इसकी मैपिंग का कार्य किया जायेगा. विधायक ने बताया कि यह कार्य आधुनिक तरीके से स्मार्ट फोन से किसान सलाहकार एवं अन्य कृषि कर्मियों द्वारा किया जायेगा. शिविर को जिप सदस्य अंजू देवी, कमल प्रसाद यादव, समाजसेवी बैधनाथ प्रसाद यादव, जिला कृषि पदाधिकारी अनंत लाल साह,
कार्यक्रम समन्वयक डाॅ सुनील कुमार चौधरी, कृषि वैज्ञानिक डाॅ मनोज कुमार ने संबोधन के दौरान किसानों से जैविक खाद के उपयोग पर बल दिया.धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड कृषि पदाधिकारी जगन्नाथ प्रसाद सिंह ने किया.