31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्र के उच्चारण मात्र से होता है दुखों का निवारण : आचार्य

मंत्र के उच्चारण मात्र से होता है दुखों का निवारण : आचार्य फोटो -11कैप्सन-शोभा यात्रा में शामिल लोग राघोपुर बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी मंत्र है.इस सिद्ध मंत्र के जाप से आनंद की प्राप्ति होती है. शिशु जागृति निकेतन सिमराही में आनंद मार्ग द्वारा आयोजित एक दिवसीय अखंड कीर्तन सह प्रवचन कार्यक्रम के दौरान शनिवार को […]

मंत्र के उच्चारण मात्र से होता है दुखों का निवारण : आचार्य फोटो -11कैप्सन-शोभा यात्रा में शामिल लोग राघोपुर बाबा नाम केवलम अष्टाक्षरी मंत्र है.इस सिद्ध मंत्र के जाप से आनंद की प्राप्ति होती है. शिशु जागृति निकेतन सिमराही में आनंद मार्ग द्वारा आयोजित एक दिवसीय अखंड कीर्तन सह प्रवचन कार्यक्रम के दौरान शनिवार को उक्त बातें अवधुतिका आनंद अराधना आचार्य ने कही.उन्होंने कहा कि भगवान शिव ने ॐ नम:शिवाय का मंत्र दिया था. भगवान कृष्ण ने हरि ॐ तत्सत का मंत्र दिया. कलयुग में परम संत आनंदमूर्ति जी ने बाबा नाम केवलम का मंत्र दिया.इस मंत्र काअर्थ केवल परम पुरुष का नाम है. मंत्र के जाप से आनंद की प्राप्ति होती है. परम आनंद सुख से उपर की चीज है. प्रवचन देते हुए आचार्य रागानुआनंद जी ने कहा कि इस मंत्र के जाप से मानव पशु वृति से उपर उठकर मानवता की ओर अग्रसर होता है.बुद्धि और विवेक जागृत होता है. आत्म ज्ञान की प्राप्ति होती है.कहा कि मंत्र उच्चारण मात्र से ही क्लेश, बाधाएं, दुख आदि का निवारण हो जाता है.आचार्य परमानंद अवधूत, आचार्य पुर्णदेवानंद अवधूत, आचार्य शत्तेश्वरानंदअवधूत, अवधुतिका आनंद लीना आचार्य आदि ने भी संबोधित किया.कार्यक्रम मेंसहरसा, मधेपुरा, सुपौल,भागलपुर, अररिया, पूर्णिया आदि जिलों से पहुंचे भक्त जनों ने हिस्सा लिया.इस अवसर पर इक्षुक लोगों को नाम मंत्र की दीक्षा, योगासन वआचार्य की शिक्षा-दीक्षा दी गयी. मानव-मानव एक है, मानव का धर्म एक है,आदि नारों के साथ प्रात: काल शोभा यात्रा भी निकाली गयी.इस अवसर पर देव नारायण चौधरी,नीरज चौधरी,रणजीत चौधरी, श्रवण चौधरी, रमण मंडल, बोध राम, पप्पू देव, प्रमिला देवी, सविता,सरिता, संगिता, ललिता, दुर्गानंद, राम कुमार,रणधीर, लक्ष्मी चौधरी, दुर्गा देवी, जवाहर लाल, भुवनेश्वर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें