हार को लेकर महागंठबंधन की समीक्षा बैठक फोटो -16केप्सन..बैठक को संबोधित करते जहूर आलमछातापुर मुख्यालय स्थित स्व देव राम बाबु के आवास पर शुक्रवार को महा गंठबंधन की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आयोजित प्रथम बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी ने किया. बैठक में महा गंठबंधन के प्रत्याशी व प्रखंड प्रमुख जहूर आलम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष फेक नारायण मंडल, कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शिशुपाल सिंह बच्छावत सहित तीनों घटक दलों के नेता व कार्य कर्ता शामिल हुए. इस दौरान हार के कारणों की समीक्षा में स्पष्ट रूप से कहा गया कि वोट के लिये गत दुर्गा पूजा में सुनियोजित साजिश के तहत सांप्रदायिक उन्माद फैलाया गया. जिसका मकसद सिर्फ राजनीतिक लाभ लेना था. चुनाव में मिली हार का मुख्य कारण बताते हुये बैठक मे मौजूद सभी नेता व कार्य कर्ताओं ने इस मामले की न्यायिक जॉच कराये जाने की मांग की. ताकि हिंदू और मुस्लिम के बीच तनाव पैदा करने वाले साजिश कर्ताओं का चेहरा उजागर हो और उनके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सके. हार की समीक्षा के दौरान पार्टी के अंदर विश्वास घात, प्रत्याशी एवं घटक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय का अभाव, चुनाव प्रबंधन में कमजोर अर्थ व्यवस्था, विरोधी दलों द्वारा फैलाये गये अफवाह एवं भ्रॉतियों को गंभीरता से नहीं लिया जाना तथा उसे बेअसर करने के लिये किसी भी प्रकार का कोशिश नही किये जाने की बातें उभर कर सामने आई. प्रत्याशी श्री आलम ने कहा कि सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने कि हूई साजिश की सीबीआई जॉच कराने के लिए सरकार को लिखा जाएगा. जिससे दोषी व्यक्तियों को कानून के शिकंजे में लाया जा सके चाहे वह किसी भी समुदाय का क्यों न हो. लेकिन कोई निर्दोष नहीं फसे इस बात का भी ख्याल रहना चाहिये. ताकि सांप्रदायिक सदभाव का मिशाल रहे इस इलाके में ऐसी घटना की पुनरा वृति नही हो सके. उन्होंने कहा कि भीतर घात भी हार की मुख्य वजह रही है ऐसे लोग नामांकन से लेकर प्रचार समाप्ति तक पैर खींचनें में लगे हुए थे. पार्टी द्वारा ऐसे लोगों को चिह्नित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई किये जाने कि जरूरत है. श्री आलम ने अपनी हार के बावजूद महा गंठबंधन के साथियों से कंधा से कंधा मिला कर आम जनता के सुख सुख मे साथ रहने की बात कही. जदयू अध्यक्ष श्री मंडल ने सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश को हार का मुख्य कारण बताते कहा कि सच्चाई उजागर करने के लिए वे इस मामले को प्रशासन के माध्यम से सरकार तक पहूंचायेंगे. क्योंकि वोट कि रणनीति के लिये यह साजिश आचार संहिता के दौरान रची गई. कहा कि हार या जीत प्रत्याशी की नही कार्य कर्ताओं की होती है. इसलिये महा गंठबंधन के सभी साथियों को अपनी भूमिका पर आत्म मंथन करने की जरूरत है क्योंकि हार के अन्य कारणों से भी सभी वाकिफ हैं. राजद अध्यक्ष श्री अंसारी ने कहा कि महा गंठबंधन की लहर के बावजूद जीत के करीब आकर चुनाव हार जाना निश्चित रूप से हम सबों को सोचने पर मजबूर करता है. पार्टी के अंदर रह कर विरोधी गतिविधि में शामिल लोगों के विरूद्ध उचित कार्रवाई के लिये लिखा जायेगा. ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होने कहा कि हार के बावजूद महा गंठबंधन की नई सरकार के नीतियों को सरजमीन पर उतारने का काम करेंगे जिससे कि इसका फायदा आम जनता को मिल सके. कहा कि हार के बावजूद श्री आलम हम सबों का नेतृत्व करेंगे और जन जन से जुड़े रहेंगे. पूर्व प्रमुख धीरेंन्द्र प्रसाद यादव ,उदित नारायण यादव, विजय प्रकाश यादव, प्रमोद कुमार यादव, ललन कुमार यादव, रामजी मंडल, बबलू कुसियैत ,करीमन साफी, मो जहॉगीर आलम ,विरेन्द्र मंडल ,गायत्री देवी ,गोपाल जी ,घनश्याम यादव, इन्द्र नारायण कुसियैत, ललित मंडल ,मनोज वहरखेर, कृष्णमोहन पासवान, शौकत अलि, जयकृष्ण यादव, विनोद मोदी, अरूण मंडल, दरोगी शर्मा सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हार को लेकर महागंठबंधन की समीक्षा बैठक
हार को लेकर महागंठबंधन की समीक्षा बैठक फोटो -16केप्सन..बैठक को संबोधित करते जहूर आलमछातापुर मुख्यालय स्थित स्व देव राम बाबु के आवास पर शुक्रवार को महा गंठबंधन की समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आयोजित प्रथम बैठक की अध्यक्षता राजद के प्रखंड अध्यक्ष मो हसन अंसारी ने किया. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement