लकी ड्रा में पूर्व मुखिया ने जीता एलसीडी टीवी इस अपडेट न्यूज में लगाएं————— फोटो – 1कैप्सन – विजेता को पुरस्कृत करते सहायक प्रबंधक व अन्य.प्रतिनिधि,सुपौल मुख्यालय स्थित देवरानी फ्यूल सेंटर पर मंगलवार को लकी ड्रा में शामिल ग्राहकों को रिटेल सेल्स सहरसा के सहायक प्रबंधक कौशल कुमार ने पुरस्कार दिया. अक्तूबर से लेकर नवंबर के बीच देवरानी फ्यूल सेंटर से दो सौ रुपये के पेट्रोल व तीन सौ रुपये के डीजल की खरीदारी करने पर ग्राहकों को कूपन दिया जा रहा था. 25 नवंबर को सहरसा में लकी ड्रा का आयोजन किया गया. इस लकी ड्रा में जिले के 37 ग्राहकों का नाम आया. सहायक प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि सभी लकी ड्रा के विजेताओं में एक ग्राहक को बंपर प्राइज एलसीडी टीवी मिला है. साथ ही इस ड्रा में जितेंद्र कुमार को एक लावा कंपनी का स्मार्ट फोन, राजीव कुमार को हेलमेट, पांच ग्राहकों को दीवार खड़ी, पांच ग्राहकों को दस्ताना तथा 24 ग्राहकों को मॉस्क्विटो क्वाश्ल संस्था द्वारा प्रदान किया गया. एलसीडी टीवी प्राप्त करने आये विजेता सदर प्रखंड के अंदौली निवासी सह पूर्व मुखिया बांके बिहारी ने बताया कि इस आयोजन से वे काफी खुश हैं. त्योहार के मौके पर इस प्रकार के आयोजन किये जाने से वाहन मालिकों का भी सम्मान बढ़ता है. साथ ही पेट्रोल व डीजल की बिक्री में भी वृद्धि होती है. मौके पर डीलर भानू प्रताप सिंह, नीरज कुमार, संजीव कुमार सहित देवरानी फ्यूल सेंटर के सभी कर्मी, विजेता आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लकी ड्रा में पूर्व मुखिया ने जीता एलसीडी टीवी
लकी ड्रा में पूर्व मुखिया ने जीता एलसीडी टीवी इस अपडेट न्यूज में लगाएं————— फोटो – 1कैप्सन – विजेता को पुरस्कृत करते सहायक प्रबंधक व अन्य.प्रतिनिधि,सुपौल मुख्यालय स्थित देवरानी फ्यूल सेंटर पर मंगलवार को लकी ड्रा में शामिल ग्राहकों को रिटेल सेल्स सहरसा के सहायक प्रबंधक कौशल कुमार ने पुरस्कार दिया. अक्तूबर से लेकर नवंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement