10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सरपंच से लूटपाट व मारपीट

महिला सरपंच से लूटपाट व मारपीट छातापुर : भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर ग्राम कचहरी की महिला सरपंच के साथ मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार की है. मामले पर पीड़ित सरपंच ने भीमपुर पुलिस को लिखित शिकायत की है. बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं होने से जनप्रतिनिधियों में भय का […]

महिला सरपंच से लूटपाट व मारपीट

छातापुर : भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर ग्राम कचहरी की महिला सरपंच के साथ मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है. घटना मंगलवार की है. मामले पर पीड़ित सरपंच ने भीमपुर पुलिस को लिखित शिकायत की है. बावजूद अब तक कार्रवाई नहीं होने से जनप्रतिनिधियों में भय का माहौल है. मामले को लेकर पुलिस सामाजिक स्तर पर निबटारे में लगी हुई है. पुलिस को दिये आवेदन में सरपंच प्रतिभा देवी ने बताया है

कि स्थानीय वार्ड नंबर छह निवासी नव नारायण राय के बगान में लगे केले के फसल को काट कर भारी क्षति पहुंचाने की शिकायत की गयी थी. साथ ही ग्राम कचहरी से स्थल जांच कर न्याय दिलाने का गुहार लगायी थी. वे मंगलवार को स्थलीय जांच के लिए बगान जा ही रही थीं कि स्थानीय निवासी भरत सहनी , राज कुमार सहनी, मनोज सहनी, धर्मेंद्र सहनी सहित अन्य लोगों ने रास्ते में उन्हें घेर लिया.

साथ ही इस मुद्दे से दूर रहने धमकी देते हुए उनके साथ गाली गलौज की. सरपंच द्वारा विरोध जताने पर उनके साथ मारपीट की गयी. इस दौरान उन लोगों ने उनका सोने का लॉकेट एवं मोबाइल भी छीन लिया.

आस पास के लोग पहुंचे तब जा कर मामला शांत हुआ. इस बाबत थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि मामले को स्थानीय स्तर पर निबटाने का प्रयास जारी है. स्थानीय स्तर पर निबटारा नहीं होने की स्थिति में प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें