घाट नहीं बनाने से श्रद्धालु नाराज फोटो – 21प्रतिनिधि, वीरपुरछठ त्योहार मनाये जाने को लेकर स्थानीय झील के उपर घाट नहीं बनाने से नाराज श्रद्धालुओं ने नगर पंचायत प्रशासन के विरुद्ध आपत्ति जताया है. नगर क्षेत्र स्थित नाला से लेकर हहिया धार हो या फिर झील. इन सबों की स्थिति बदतर बना हुआ है. स्थानीय लोगों द्वारा कुछ हद तक साफ सफाई की गयी है. लेकिन समुचित प्रशासनिक पहल नहीं किये जाने से स्थानीय लोग हताश व निराश है. वार्ड नंबर एक की मिली सिंह ने बताया कि क्षेत्र में घाटों की स्थिति नारकीय है. ऐसे स्थानों पर सूर्य देव की उपासना करना संभव नहीं है. बताया कि वे अहाते में गड्ढा खोद कर त्योहार मनायेंगी. वार्ड नंबर दो की गुनगुन सिंह ने बताया कि बाजार स्थिति सभी घाटों के समीप पोलीथीन व कचड़ा का जमावड़ा है. बताया कि गंदगी भरे स्थानों पर छठ का त्योहार मनाना उचित नहीं होगा. मो असफाक व सचिन स्वर्णकार ने बताया कि नगर प्रशासन सफाई के प्रति सतर्क व सजग नहीं रहा है. जिस कारण गंदगी का अंबार लगा हुआ है. छठ त्योहार के मद्देनजर पूर्व से ही सफाई के कार्यों को निबटाना चाहिए. वार्ड नंबर पांच की स्नेहा रंजन ने बताया कि छठ घाटों की दयनीय स्थिति पर कार्यपालक पदाधिकारी को जवाब देना चाहिए. पूर्व मुख्य पार्षद सुल्ताना परवीन ने भी छठ घाटों की बदतर स्थिति पर नाराजगी जतायी है. इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी अमोल मिश्र ने बताया कि घाटों की सफाई जेसीबी द्वारा करायी जा रही है. ससमय कार्यों का निष्पादन करा लिया जायेगा.
घाट नहीं बनाने से श्रद्धालु नाराज
घाट नहीं बनाने से श्रद्धालु नाराज फोटो – 21प्रतिनिधि, वीरपुरछठ त्योहार मनाये जाने को लेकर स्थानीय झील के उपर घाट नहीं बनाने से नाराज श्रद्धालुओं ने नगर पंचायत प्रशासन के विरुद्ध आपत्ति जताया है. नगर क्षेत्र स्थित नाला से लेकर हहिया धार हो या फिर झील. इन सबों की स्थिति बदतर बना हुआ है. स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement