खराब पड़ा हाई मास्क लेंप, लोगों को परेशानी फोटो – 13कैप्सन – खराब पड़ा हाइमास्ट लैंपप्रतिनिधि, सरायगढ़लोगों ने सोचा था कि प्रखंड मुख्यालय का क्षेत्र रात में भी दिन की तरह दिखेगा. आखिर हो भी क्यों न. स्थानीय विधायक कोष से मुख्यालय के उत्तरी व दक्षिणी हिस्से पर एक – एक हाइमास्ट जो लगाया गया है. लेकिन किसी ने यह कल्पना नहीं किया था कि हाइमास्ट के खराबी होने पर इसका उद्धारक कौन होगा. अंतत: स्थिति उत्पन्न हो ही गयी. हाइमास्ट लगते ही मुख्यालय रात भर रोशनी से जगमगा रहा था, लेकिन कुछ दिनों के पश्चात आयी तकनीकी खराबी ने मुख्यालय वासियों पर पानी फेर दिया है. भपटियाही बाजार के दोनों छोर पर लगे हाइमास्ट लैंप बीते पांच वर्षों से खराब पड़ा है. लाखों की लागत से लगाये गये हाइमास्ट मुख्यालय वासियों के लिए बेकार साबित हो रहा है. जिसे लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. यात्रियों को हो रही परेशानी एक तरफ प्रखंड मुख्यालय तो दूसरी ओर कोसी महासेतु. इस कारण प्रतिदिन सैकड़ों लोगों की चहल पहल बनी रहती है. प्रखंड के दूर – दराज क्षेत्रों से आये लोगों व यात्रियों को रात में घूप अंधेरा में प्रतीक्षा करने की विवशता बनी है. साथ ही रात्रि कालीन ट्रेन से आवाजाही करने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि पांच बर्षों से खराब पड़ा हाइमास्ट लैंप को दुरुस्त कराये जाने की जिम्मेवारी किसकी है. लोगों के समझ से परे है.
BREAKING NEWS
खराब पड़ा हाई मास्क लेंप, लोगों को परेशानी
खराब पड़ा हाई मास्क लेंप, लोगों को परेशानी फोटो – 13कैप्सन – खराब पड़ा हाइमास्ट लैंपप्रतिनिधि, सरायगढ़लोगों ने सोचा था कि प्रखंड मुख्यालय का क्षेत्र रात में भी दिन की तरह दिखेगा. आखिर हो भी क्यों न. स्थानीय विधायक कोष से मुख्यालय के उत्तरी व दक्षिणी हिस्से पर एक – एक हाइमास्ट जो लगाया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement