वीरपुर : एसएसबी 45 वीं बटालियन के जवानों द्वारा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र से करीब तीन सौ लीटर तस्करी कर ले जाया जा रहा पेट्रोलियम पदार्थ बरामद किया गया है. जानकारी अनुसार गुरुवार की सुबह भीम नगर सीमावर्ती क्षेत्र से साइकिल पर पेट्रोलियम पदार्थ नेपाल ले जाया जा रहा था. तभी एसएसबी के जवानों ने उसे बरामद किया.
साथ ही तस्करों का साइकिल भी जब्त किया गया. जबकि तस्कर भागने में सफल रहा. इस दौरान साइकिल सवारों से दो सौ लीटर पेट्रोल और 90 लीटर बरामद किया गया. एसएसबी के कमांडेंट आर भलोठिया ने बताया कि नेपाल में चल रहे मधेशी आंदोलन की वजह से वहां पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति ठप पड़ी है.
जिसके कारण नेपाल में इसकी भारी किल्लत है. बताया कि कुछ तस्करों द्वारा मौके का लाभ उठाते हुए पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी की जाती है. जिसमें कई नेपाली युवक भी शामिल हैं. लेकिन भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है. यही वजह है कि सीमा क्षेत्र से लगातार तस्करी का सामान जब्त किया जा रहा है.