बढ़ती मंहगाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार: शरद फोटो-21,22कैप्सन- सभा को संबोधित करते शरत यादव व उपस्थित कार्यकर्ता त्रिवेणीगंज सत्ता पर काबिज केंद्र की भाजपा सरकार के शासन काल में देश में महंगाई चरम पर है. बीते 68 सालों में लोगों को इस तरह की महंगाई से जूझना नहीं पड़ा. जो वर्तमान में केंद्र की भाजपा सरकार में देखने को मिला रहा है. सरकार की निष्क्रियता के कारण गरीबों की थाली से पहले प्याज गायब हुई, फिर दाल गायब है. स्थिति ऐसी है कि गरीब तो चटनी भी खाने को विवश हैं. उक्त बातें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शनिवार को मुख्यालय स्थित अनुप लाल यादव महा विद्यालय परिसर में आयोजित चुनावी आम सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के अब तक के कार्यकाल के दौरान एक भी चपरासी तक की नौकरी नहीं मिली. उन्होंने केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि रोजगार का वादा का क्या हुआ. मौके पर जदयू सरकार की उपलब्धि गिनाते उन्होंने कहा कि जदयू सरकार के कार्यकाल में राज्य में स्वास्थ्य सेवा बेहतर किया गया. शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है. महिलाओं को उनका अधिकार दिया गया. कोसी के इलाके में सड़कें भी बनायी गयी. सिंचाई के लिए नहरों की सफाई का कार्य किया गया. श्री यादव ने नीतीश कुमार के शासन काल की उपलब्धि एवं विकास कार्यों को बताते हुए उन्होंने कहा कि देश भर में संकट का दौर जारी है और इस संकट से मुकाबला करने के लिए राजद, कांग्रेस, जदयू ने एक जुट होकर चुनाव लड़ रहे हंै. आपस में संघर्ष करने वाले आज हम सब एक बन कर चुनाव मैदान में हैं. इस लिए आप भी एकजुट होकर जदयू प्रत्याशी वीणा भारती को इस विधानसभा एवं छातापुर विधान सभा से राजद प्रत्याशी जहूर आलम को अपना वोट देकर जीत दिलायंे. उन्होंने मंच पर उपस्थित वीणा भारती एवं राजद प्रत्याशी जहूर आलम को माला पहना कर लोगों को इन प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा का संचालन प्रखंड राजद अध्यक्ष बाल कृष्ण यादव ने किया. इस अवसर पर हरियाणा के जदयू प्रदेश अध्यक्ष राव कमल वीर सिंह, विधान पार्षद विजय कुमार वर्मा, पूर्व सांसद सुख देव पासवान, मुखिया राज किशोर यादव, कपलेश्वर यादव, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, जदयू जिलाध्यक्ष राम विलास कामत, जितेंद्र कुमार अरविंद, इंद्रदेव यादव, शत्रुघन प्रसाद चौधरी, विष्णु अग्रवाल, कुसुम लाल मंडल, सज्जन कुमार संत, अनिल कुमार चौधरी सहित महा गंठबंधन के सभी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बढ़ती मंहगाई के लिए केंद्र सरकार जम्मिेवार: शरद
बढ़ती मंहगाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेवार: शरद फोटो-21,22कैप्सन- सभा को संबोधित करते शरत यादव व उपस्थित कार्यकर्ता त्रिवेणीगंज सत्ता पर काबिज केंद्र की भाजपा सरकार के शासन काल में देश में महंगाई चरम पर है. बीते 68 सालों में लोगों को इस तरह की महंगाई से जूझना नहीं पड़ा. जो वर्तमान में केंद्र की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement