21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने की महाविद्यालय में सीट बढ़ाने की मांग

त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय में बीए,बी कॉम, बीएससी में नामांकन हेतु आवेदन के लिए विद्यार्थियों की तादाद बढ़ती जा रही है. कारण है कि करीब 40 किलोमीटर के क्षेत्रफल में यह इकलौता डिग्री महाविद्यालय है और विद्यार्थी सुविधानुसार अपना नामांकन इस महाविद्यालय में चाहते हैं. इससे पार्ट वन में दाखिला पाने के लिए […]

त्रिवेणीगंज. मुख्यालय स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय में बीए,बी कॉम, बीएससी में नामांकन हेतु आवेदन के लिए विद्यार्थियों की तादाद बढ़ती जा रही है. कारण है कि करीब 40 किलोमीटर के क्षेत्रफल में यह इकलौता डिग्री महाविद्यालय है और विद्यार्थी सुविधानुसार अपना नामांकन इस महाविद्यालय में चाहते हैं. इससे पार्ट वन में दाखिला पाने के लिए विद्यार्थियों की प्रतिदिन अच्छी-खासी भीड़ देखी जा रही है. प्राचार्य जयदेव प्रसाद यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार पार्ट वन में नामांकन कराने हेतु आवेदन की तिथि 21 जुलाई निर्धारित है. सोमवार तक करीब 2000 हजार नामांकन के लिए आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जबकि विश्वविद्यालय द्वारा सभी संकाय मिला कर 856 सीट निर्धारित की गयी है. नामांकन के लिए करीब 15 दिनों का समय अभी शेष है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि निर्धारित तिथि तक नामांकन के लिए करीब पांच हजार आवेदन प्राप्त हो सकते हैं. जो विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृत सीट के तुलना में काफी अधिक है. इसकी वजह से महाविद्यालय कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवेदन के लिए आये क्षेत्र के सैकड़ों छात्रों ने उक्त महाविद्यालय के सभी संकायों में सीट बढ़ाने की मांग की है, ताकि स्थानीय गरीब छात्रों को बाहर दाखिले की परेशानी से बचाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें