-कोसी क्लब में महिला विकास समिति ने क्विज का आयोजन कियाफोटो-11, 12कैप्सन- समारोह में उपस्थित अतिथि व छात्र-छात्रा प्रतिनिधि, वीरपुरस्थानीय कोसी क्लब में महिला विकास समिति द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सावित्री प्रभा आवासीय विद्यालय के आनंद व अंकित तथा शिव गुरुकुल विद्यालय भीमनगर के अमन एवं धीरज ने अव्वल स्थान प्राप्त किया. इसमें इन दोनों विद्यालय के अलावा सरस्वती शिशु मंदिर, मध्य विद्यालय शालीवासा, कन्या मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय बसंतपुर, कोसी मध्य विद्यालय, मध्य विद्यालय भीमनगर व मध्य विद्यालय बसमतिया के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर आइआइटी रूड़की के छात्र अजय कुमार के दिशा निर्देशन में जूनियर व सीनियर श्रेणी में क्विज प्रतियोगिता सहित चित्रकला, निबंध, मॉडल प्रदर्शनी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें सावित्री प्रभा के छात्र अंकित व आनंद की जोड़ी ने वरीय श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि जूनियर श्रेणी में शिव गुरुकुल के छात्र अमन व धीरज अव्वल रहे. मॉडल प्रदर्शनी में सरस्वती शिशु मंदिर की सोनी कुमारी प्रथम एवं सावित्री प्रभा की अनीषा घोष तथा कन्या मध्य विद्यालय की मुस्कान कुमारी दूसरे स्थान पर रही. चित्रकला प्रतियोगिता में सावित्री प्रभा की साक्षी सिंह ने प्रथम तथा सरस्वती शिशु मंदिर की मीनाक्षी दूसरे स्थान हासिल किया. प्रतियोगिता में करीब 500 छात्र -छात्राओं ने भाग लिया. विजयी प्रतिभागियों को समिति की अध्यक्ष सुलताना प्रवीण, प्रो मुरली प्रसाद सिंह, अभय कुमार सिंह, वीणा पंकज, सुजीत मिश्रा व सत्य नारायण साह के हाथों पुरस्कार प्रदान किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय कुमार, प्रकाश कुमार, आशीष कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.
क्विज में आनंद व अंकित ने मारी बाजी
-कोसी क्लब में महिला विकास समिति ने क्विज का आयोजन कियाफोटो-11, 12कैप्सन- समारोह में उपस्थित अतिथि व छात्र-छात्रा प्रतिनिधि, वीरपुरस्थानीय कोसी क्लब में महिला विकास समिति द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में सावित्री प्रभा आवासीय विद्यालय के आनंद व अंकित तथा शिव गुरुकुल विद्यालय भीमनगर के अमन एवं धीरज ने अव्वल स्थान प्राप्त किया. इसमें इन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement