10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रभक्ति भी परमात्मा भक्ति का ही एक अंग : महाराज

फोटो – 11, 12कैप्सन- प्रवचन देते महाराज व उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि, सुपौल काग बाबा ज्ञान मार्ग सत्संग के तीन दिवसीय कार्यक्रम का रविवार को धूमधाम से समापन हुआ.सत्संग के अंतिम दिन काग बाबा के वरिष्ठ शिष्य ब्रह्म वक्ता प्रो विष्णु महाराज एवं ब्रह्मचारी इंद्र नारायण बाबा ने काग बाबा के दर्शन की जीवन में उपयोगिता […]

फोटो – 11, 12कैप्सन- प्रवचन देते महाराज व उपस्थित श्रद्धालु प्रतिनिधि, सुपौल काग बाबा ज्ञान मार्ग सत्संग के तीन दिवसीय कार्यक्रम का रविवार को धूमधाम से समापन हुआ.सत्संग के अंतिम दिन काग बाबा के वरिष्ठ शिष्य ब्रह्म वक्ता प्रो विष्णु महाराज एवं ब्रह्मचारी इंद्र नारायण बाबा ने काग बाबा के दर्शन की जीवन में उपयोगिता व इसकी सार्थकता के वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि मुनि भी क्रमित रूप से प्रकृति पूजा, बहुदेववाद, एकेश्वरवाद के बाद अंत में अद्वैतवाद तक पहुंचे.संतों ने प्रवचन के दौरान मूर्ति पूजा से बड़ी साधना पूजा को बताया.उन्होंने कहा कि आनंद की प्राप्ति ही मुक्ति है एवं मुक्ति की प्राप्ति का नाम ही मोक्ष है.कहा कि गृहस्थ आश्रम में भी रह कर साधना के माध्यम से परमात्मा का ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है.लेकिन ज्ञान के पहले का विश्वास वस्तुत: विश्वास नहीं बल्कि अंधविश्वास होता है.संतों ने राष्ट्र भक्ति को भी परमात्मा भक्ति का एक अंग बताया.साथ ही बुढ़ापे में माता-पिता की सेवा को ही उनका सच्चा श्राद्ध बताया.मौके पर कृष्णदेव प्रसाद व जय प्रकाश बाबा ने भी काग बाबा के दर्शन की विस्तार से व्याख्या की.सत्संग के दौरान कृत नारायण जी, संतोष जी, शंकर जी, प्रभात जी व जगदीश जी द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत किया गया.इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, अरविंद कुमार पंकज, रणधीर ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें