फोटो-09कैप्सन- लंबित वाद की जानकारी लेते आइजीप्रतिनिधि,सुपौलदरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी अमित कुमार जैन ने बुधवार को जिला अंतर्गत विभिन्न थानों में लंबित मामलों का रिव्यू किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. आइजी श्री जैन ने कहा कि थानों में मुकदमों के बढ़ते दबाव को देखते हुए मामले का त्वरित निष्पादन आवश्यक है. लिहाजा पुलिस पदाधिकारियों को अपने अधिकार व दायित्व को समझना होगा. उन्होंने थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर थानों में लंबित वाद की जानकारी ली तथा लंबे समय से लंबित वाद का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि पुलिस के दायित्व पालन से ही लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास जागृत किया जा सकता है. इससे क्राइम के ग्राफ में भी कमी आयेगी. मौके पर आइजी श्री जैन ने सदर एसडीपीओ के कार्यालय वेश्म में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर लंबित कांडों की समीक्षा की. मौके पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, सदर एसडीपीओ अशोक कुमार, पुलिस निरीक्षक इंद्रजीत बैठा, थानाध्यक्ष राजकिशोर बैठा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
दायित्व निर्वहन से ही पुलिस के प्रति बढ़ेगा विश्वास : आइजी
फोटो-09कैप्सन- लंबित वाद की जानकारी लेते आइजीप्रतिनिधि,सुपौलदरभंगा प्रक्षेत्र के आइजी अमित कुमार जैन ने बुधवार को जिला अंतर्गत विभिन्न थानों में लंबित मामलों का रिव्यू किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. आइजी श्री जैन ने कहा कि थानों में मुकदमों के बढ़ते दबाव को देखते हुए मामले का त्वरित निष्पादन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement