17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा गाइड बांध के विस्तार पर बल

सरायगढ़: सांसद रंजीत रंजन ने मंगलवार को एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोसी नदी के दोनों ओर सुरक्षा गाइड बांध निर्माण व उसके विस्तार का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोसी रेल महासेतु के दक्षिणी भाग के दोनों ओर बने 700 व 1500 मीटर सुरक्षा गाइड बांध को 14 व […]

सरायगढ़: सांसद रंजीत रंजन ने मंगलवार को एनएचएआइ के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोसी नदी के दोनों ओर सुरक्षा गाइड बांध निर्माण व उसके विस्तार का निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोसी रेल महासेतु के दक्षिणी भाग के दोनों ओर बने 700 व 1500 मीटर सुरक्षा गाइड बांध को 14 व 12 किमी तक विस्तार किया जाय. ताकि किसनपुर, मरौना और निर्मली प्रखंड के 20 पंचायतों को बाढ़ की समस्या से निजात दिलाया जा सके.

कहा कि पूर्व में इसके लिए निर्माण कंपनी गैमन इंडिया द्वारा डीपीआर तैयार किया गया था. लेकिन कुछ कारणों से यह निर्माण कार्य अधूरा रहा गया. नतीजा है कि इन 20 पंचायतों में रह रहे हजारों परिवार ना सिर्फ बाढ़ के खतरे से जूझ रहे हैं, बल्कि हर वर्ष उन्हें जान-माल व राजस्व की क्षति भी ङोलनी पड़ती है.

लाभप्रद साबित होगा गाइड बांध का विस्तार : सांसद श्रीमति रंजन ने कहा कि पश्चिमी गाइड बांध पर सनपतहा से मंगा सिहौल (14 किमी) तथा पूर्वी गाइड बांध पर रेल महासेतु से बैरिया मंच (12 किमी) तक सुरक्षा गाइड बांध का निर्माण जिलावासियों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा. उन्होंने इसके लिए पुन: डीपीआर तैयार कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि योजना के संबंध में केंद्रीय सड़क एवं जल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली में बातचीत हुई है, जिसमें उन्होंने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. बैठक प्रखंड के सनपतहा गांव स्थित गुलाब मंडल के आवास पर हुई.
गाइड बांध की सुरक्षा पर सांसद ने जतायी नाराजगी : इससे पूर्व सांसद श्रीमती रंजन ने एनएच 57 तथा उत्तरी एवं दक्षिणी सुरक्षा गाइड बांध का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने महासेतु से उत्तर सुरक्षा गाइड बांध कार्य मरम्मती कार्य प्रारंभ नहीं किये जाने पर नाराजगी जतायी. साथ ही शीघ्र कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस अवसर पर एनएचएआइ के क्षेत्रीय पदाधिकारी आरपीएन सिंह, दरभंगा परियोजना निदेशक एनके सिंह, बाढ़ नियंत्रण विभाग के जेएन सिंह, गैमन इंडिया के राजू रंजन, ई राकेश रंजन, सांसद प्रतिनिधि सैफुल्लाह अहमद, कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो विमल यादव, विनोद यादव, राज नारायण प्रसाद गुप्ता, श्याम यादव, सूर्य नारायण यादव, रमेश प्रसाद यादव, महेंद्र गुप्ता, महेश पांडेय, अनोखा देवी, आशा देवी, लक्ष्मी प्रसाद यादव, सावित्री देवी, मोती राम, रौशन कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें