फोटो -10कैप्सन- घटनास्थल पर जुटी भीड़.प्रतिनिधि, पिपराएनएच 106 पर कमलपुर गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय साइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक के लेकर फरार हो गया. जानकारी मिलते ही पिपरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया तथा भाग रहे ट्रक का पीछा किया. पर, पुलिस को इसमें सफलता हासिल नहीं हो पायी. थाना क्षेत्र के रमणा देवीपट्टी निवासी विक्रम यादव (40) पिपरा बाजार से खरीदारी कर साइकिल से वापस अपने गांव जा रहे थे. इसी बीच सिमराही की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें रौंद डाला और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. जब तक लोगों द्वारा ट्रक का पीछा किया जाता, चालक ट्रक के साथ भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ट्रक का पता लगा रही है. पंचायत की मुखिया अंकिता देवी द्वारा मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 15 सौ रुपये प्रदान किया गया.
ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत
फोटो -10कैप्सन- घटनास्थल पर जुटी भीड़.प्रतिनिधि, पिपराएनएच 106 पर कमलपुर गांव के समीप ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय साइकिल सवार की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक के लेकर फरार हो गया. जानकारी मिलते ही पिपरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया तथा भाग रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement