फोटो-02कैप्सन- जदिया में बच्चों के बीच कलम -कॉपी का हुआ वितरण प्रतिनिधि, वीरपुरसंविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेदकर की जयंती वीरपुर के भीमराव आंबेडकर स्मारक पर धूमधाम से मनायी गयी. आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुमंडल अभियंता हरि किशोर राम ने कहा कि डॉ अंबेदकर सामाजिक स्तर पर हरेक को समता का अधिकार दिलाने के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे. मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता ई प्रकाश दास थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में वीरेंद्र मेहता, सूरज देव राउत, शंकर राउत, विकास कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहापिपरा प्रतिनिधि अनुसार, विनोबा मैदान परिसर में जयंती एवं रविदास स्मृति पर्व समारोह मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख डोमी पासवान ने दीप जला कर किया. इस अवसर पर गजेंद्र राम, जागेश्वर मेहरा, गोरांग कृष्ण, शब्बीर आलम, मनोज कुमार सिंह, भिखारी राम, गुरु दयाल , देव नंदन राम, दिनेश राम दिनकर, रामानंद राम, चंद्रेश्वर राम, लाल पासवान, प्रवीण कुमार, फुलेश्वर राम, मनोज राम, डोमी राम, श्याम देव राम सहित अन्य मौजूद थे.जदिया प्रतिनिधि अनुसार, थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के मरीक टोला में डॉ अंबेदकर की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. मौके पर संजय अग्रवाल द्वारा उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. माल्यार्पण के बाद मरीक टोला के छात्रों के बीच श्री अग्रवाल द्वारा कलम, कॉपी एव टॉफी का वितरण किया गया. मौके पर मनोज कुमार मुन्ना, फैजान सरवर, मो जमील, चुन्नू सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जयंती पर याद किये गये डॉ अंबेदकर
फोटो-02कैप्सन- जदिया में बच्चों के बीच कलम -कॉपी का हुआ वितरण प्रतिनिधि, वीरपुरसंविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेदकर की जयंती वीरपुर के भीमराव आंबेडकर स्मारक पर धूमधाम से मनायी गयी. आयोजन समिति के अध्यक्ष अनुमंडल अभियंता हरि किशोर राम ने कहा कि डॉ अंबेदकर सामाजिक स्तर पर हरेक को समता का अधिकार दिलाने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement