फोटो-1केप्सन- धरना पर बैठे पान विक्रेता निर्मली. गुटखा व तंबाकू युक्त पदार्थों पर प्रतिबंध के मद्देनजर पान विक्रेता संघ, निर्मली के आह्वान पर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांव व बाजारों बंदी का असर दिखा. मंगलवार की सुबह से ही सभी पान की दुकानें बंद रही. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के पान विक्रेताओं ने मंगलवार की सुबह दुर्गा मंदिर परिसर निर्मली में एकजुट होकर पान से संबंधित उत्पादों पर बिहार सरकार के द्वारा लगे प्रतिबंध को वापस लेने की मांग करते हुए धरना पर बैठ गये . इसके बाद जुलूस निकाल कर सरकार विरोधी नारे लगाये. जुलूस में शामिल दुकानदारों ने पान में उपयोग किये जाने वाले जरदा व अन्य पदार्थों पर लगे प्रतिबंध को वापस लेने की मांग कर रहे थे. मौके पर पान विक्रेता संघ के अध्यक्ष लाल कामत ने कहा कि बिहार सरकार जब तक पान में प्रयोग होने वाली सामग्री पर लगे प्रतिबंध को वापस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार को भी सभी पान की दुकानें बंद रखने की घोषणा की. इस बाबत एक ज्ञापन एसडीओ अरुण कुमार सिंह को सौंपा गया. इस मौके पर संघ के सचिव विक्रम दास, उपाध्यक्ष रघुवीर साह, कैलाश साह, अर्जुन गुप्ता, अशोक साह, आलोक गुप्ता, चंदन कुमार दास, जामुन राय, नंद किशोर कारक, मो अकीब, मो कमाल, रघु साह, सूरज चौधरी , अरुण कुमार, गणेश यादव, शंभु कुमार साह, मंजित कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पान दुकाने रही बंद , दुकानदारों ने
फोटो-1केप्सन- धरना पर बैठे पान विक्रेता निर्मली. गुटखा व तंबाकू युक्त पदार्थों पर प्रतिबंध के मद्देनजर पान विक्रेता संघ, निर्मली के आह्वान पर अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न गांव व बाजारों बंदी का असर दिखा. मंगलवार की सुबह से ही सभी पान की दुकानें बंद रही. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के पान विक्रेताओं ने मंगलवार की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement