वीरपुर. अनुमंडल क्षेत्र के तीनों प्रखंड बसंतपुर, प्रतापगंज, राघोपुर समेत वीरपुर नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 17 पीडीएस दुकानों की रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त हो गई. अंतिम दिन बड़ी संख्या में लोग आवेदन जमा करने पहुंचे और अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुबह से ही भीड़ लगी रही. आवेदकों ने कतारबद्ध होकर अपने-अपने प्रपत्र जमा किए. जानकारी के अनुसार बसंतपुर प्रखंड में 07 रिक्तियां के विरुद्ध 68 आवेदन, प्रतापगंज प्रखंड में 01 रिक्ति के विरुद्ध 10 आवेदन, राघोपुर प्रखंड में 08 रिक्तियां के विरुद्ध 71 आवेदन एवं वीरपुर नगर पंचायत में 01 रिक्ति के विरुद्ध 01 आवेदन प्राप्त हुए हैं. एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि वीरपुर नगर पंचायत समेत विभिन्न पंचायतों के लिए पीडीएस दुकानों की रिक्तियों पर निविदा निकाली गई थी. सोमवार आवेदन की अंतिम तिथि थी. पिछले तीन दिनों से लगातार अवकाश रहने के कारण अंतिम दिन कार्यालय में भारी संख्या में लोग पहुंचे. बताया कि प्राप्त आवेदनों की समीक्षा के बाद मेघा सूची इसी माह के अंतिम सप्ताह तक प्रकाशित कर दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

