17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा में 1441 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

परीक्षा के दौरान डीएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया

सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित चार परीक्षा केंद्र पर बुधवार को केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. 12 बजे से 02 बजे तक एक पाली में आयोजित इस परीक्षा में निर्धारित 3150 में 1709 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही. आरएसएम पब्लिक स्कूल में एक हजार में 545, हजारी प्लस-2 हाई स्कूल में 650 में 363, टीसी हाई स्कूल में 750 में 411 और सुपौल उच्चतर माध्यमिक स्कूल में 750 में 390 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. 1441 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. परीक्षा को लेकर सुबह 09 बजे से ही सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी. परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह साढ़े 9 बजे निर्धारित था. परीक्षा के एक घंटे पूर्व 11 बजे तक ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा को लेकर सभी केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे. परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति थी. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली जा रही थी. परीक्षा के दौरान डीएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने भी केंद्रों का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें