36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहस्यमय बनता जा रहा है ऑटो चालक की जख्मी होने का मामला

सौरबाजार : बीते रविवार की शाम कथित रूप से लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से गोली मार कर ऑटो चालक मनोज मेहता को जख्मी कर दिये जाने से के मामले को स्वास्थ्य व पुलिस विभाग मारपीट की घटना मान रही है. लेकिन गोलीबारी की घटना से इंकार कर रही है. घटना की […]

सौरबाजार : बीते रविवार की शाम कथित रूप से लूट की घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से गोली मार कर ऑटो चालक मनोज मेहता को जख्मी कर दिये जाने से के मामले को स्वास्थ्य व पुलिस विभाग मारपीट की घटना मान रही है.

लेकिन गोलीबारी की घटना से इंकार कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद व सअनि सुशील कुमार चौधरी सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे व मामले के उद्भेदन में जुट गये. थानाध्यक्ष के अनुसार प्रथम दृष्टया में गोलीबारी की घटना तो नहीं हुई है. लेकिन पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट की घटना घटित हुई है. साथ ही कुछ ऐसे गंभीर विवाद हैं, जिसे दबाने का भी प्रयास किया जा रहा है.
घटना में ऑटो चालक श्री मेहता गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जिसे परिजनों के सहयोग से स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए पहुंचाया गया. डॉक्टर ने गोलीबारी की बात से इंकार करते हुए मारपीट की बात बतायी है. प्राथमिक उपचार के बाद समुचित इलाज के लिए जख्मी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. वहां भी मारपीट की घटना की बात कही गयी है.
इधर सौरबाजार पुलिस लगातार छानबीन करने में जुटी हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व से चली आ रही रंजिश को लेकर मारपीट की घटना अवश्य हुई है. घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए बारीकी से छापेमारी की जा रही है.
लेकिन घटना के घंटों बीत जाने के बावजूद अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से थाना में न तो आवेदन ही दिया गया है, न ही मौखिक जानकारी दी गयी है. उसके बावजूद पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तहकीकात में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने दावा किया है कि बहुत जल्द ही संलिप्त अभियुक्त पुलिस के हिरासत में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें