बलुआ बाजार : ललितग्राम ओपी क्षेत्र के मिरचैया नदी से पश्चिम एनएच 57 पर बुधवार की देर शाम अपराधियों ने पंचायत सेवक घुटर प्रसाद यादव की बाइक व 10 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट लिया। घुटर प्रसाद यादव ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. श्री यादव लक्ष्मीनियां और जीवछपुर पंचायत के पंचायत सेवक के पद पर कार्यरत हैं.
अपराधियों ने पंचायत सेवक की लूटी बाइक
बलुआ बाजार : ललितग्राम ओपी क्षेत्र के मिरचैया नदी से पश्चिम एनएच 57 पर बुधवार की देर शाम अपराधियों ने पंचायत सेवक घुटर प्रसाद यादव की बाइक व 10 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट लिया। घुटर प्रसाद यादव ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. श्री यादव लक्ष्मीनियां और जीवछपुर पंचायत के पंचायत सेवक […]
वह अपने पंचायत के कार्य निपटाने के बाद वापस अपनी बाइकसे अपने घर चंपानगर हुलास जा रहे थे. मिरचैया नदी के पश्चिम एनएच 57 पर घात लगाये अपराधियों ने बाइक लूट लिया.
बाइक सवार क्रिमिनलों ने 10 हजार रुपये समेत दो मोबाइल और पंचायत संबंधित जरूरी कागजात भी लूट लिए. ललितग्राम ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण तिवारी ने बताया कि . पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. मालूम हो की सुपौल जिले में लगातार हो रही बाइक लूट की घटना को लेकर लोगों में चिंता छा गयी है. सभी लोग यही सोचकर परेशान है कि कल किसकी बारी है. लेकिन अपराधियों का हौसला बुलंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement